scriptगंगाजल कलश यात्रा में उमड़ा जनज्वार | Gangajal Kalash Yatra in Barodiya | Patrika News

गंगाजल कलश यात्रा में उमड़ा जनज्वार

locationबांसवाड़ाPublished: May 25, 2022 12:55:03 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

बड़ोदिया में विराट 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ, सर्व सनातन हिन्दू समाज की रही सहभागिता

गंगाजल कलश यात्रा में उमड़ा जनज्वार

गंगाजल कलश यात्रा में उमड़ा जनज्वार

बांसवाड़ा. बड़ोदिया. धर्म नगरी बड़ोदिया में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री परिवार बड़ोदिया के तत्वावधान में सर्व सनातन हिन्दू समाज की ओर से 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। कस्बे के कन्या विद्यालय के खेल मैदान में हो रहे इस कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।

प्रातः शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के आचार्य रमेश चंद्र डहेरिया के आचार्यत्व में अशोक पटेल, मायाचंद भारद्वाज, हुकमचंद भाई व चिमन भाई ने गुरु वंदना कर प्रातः पूजन संगीतमय वाद्य यंत्रों से कराया। गायत्री परिवार टोली के अतिथियों का स्वागत गायत्री परिवार बड़ोदिया के अध्यक्ष कोदरलाल बारोड, भगवतीलाल जोशी, तुलसीराम जोशी, कचरूलाल जोशी, पवन जोशी, कुबेर बारोड़ ने किया । पूजन उपरांत गाजे-बाजे के साथ गंगाजल कलश शोभायात्रा कन्याशाला खेल मैदान से निकलकर गांव के मुख्य मार्गो से होती नगर परिक्रमा करते हुए प्राचीन गंगा बावड़ी पहुंची। यात्रा में हरि मंदिर वाल्मीकि धाम रामद्वारा के महंत रूपा महाराज बड़ोदिया, विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री व धर्माचार्य प्रमुख डॉ. विकास भाई भट्ट, विफा युवा प्रदेश संघठन मंत्री हेमेंद्र पंड्या, विहिप के विभाग संघठन मंत्री बापू सिंह राठौड़ का सानिध्य रहा। बावड़ी पर आचार्य किशोर शुक्ला व दीपक शुक्ला के आचार्यत्व में गंगा पूजन व पोथी पूजन भगवतीलाल जोशी, चंद्रेश्वर जोशी, कोदरलाल बारोड, तुलसीराम जोशी, कचरूलाल जोशी परिवार द्वारा किया गया। जिसके पश्चात हजारों की संख्या में माताएं-बहनें सिर पर कलश धारण करके पीत वस्त्रों में आयोजन स्थल पर यज्ञ मंडप में पहुंची। आयोजन में भोजन महाप्रसादी राजेंद्र पिता अमरजी कलाल बड़ोदिया द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में देवीलाल पानेरी, लालसिंह पाटीदार, जमनालाल जोशी, छगनलाल जोशी, कोदरलाल सोलंकी, गिरजाशंकर ठाकुर, रमेश पाठक, अर्जुन सोलंकी, कमलेश बुनकर, धर्मेंद्र जोशी, रणछोड़ मालीवाड़, लालजी डामोर, बड़ोदिया सरपंच रमेशचंद्र डोडियार, प्रवीण सुथार, लालसिंह सोलंकी, भगवतीलाल जोशी, महेश जैन, विजेश यादव, प्रेमशंकर सुथार, विनोद पानेरी, शिवशंकर शुक्ला, सहित सर्व सनातनी हिंदू समाज उपस्थित रहा। इस दौरान उपस्थित भक्तजनों के लिए छाछ की व्यवस्था लक्ष्मीपुरा गांव के महादेव युवा मंडल व समस्त ग्राम पंचों ने निशुल्क की। जल व्यवस्था में हिमांशु पंचाल का विशेष योगदान रहा। संचालन आचार्य किशोर शुक्ला ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो