scriptबांसवाड़ा : जीजीटीयू इंटरकॉलेज बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लीयो कॉलेज की टीमों ने दिखाया दम | GGTU Inter College Badminton and Table Tennis Competition | Patrika News

बांसवाड़ा : जीजीटीयू इंटरकॉलेज बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लीयो कॉलेज की टीमों ने दिखाया दम

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 26, 2018 02:19:37 pm

Submitted by:

Yogesh Kumar Sharma

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : जीजीटीयू इंटरकॉलेज बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लीयो कॉलेज की टीमों ने दिखाया दम

बांसवाड़ा : जीजीटीयू इंटरकॉलेज बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लीयो कॉलेज की टीमों ने दिखाया दम
बांसवाड़ा. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड की अन्तरमहाविद्यालय बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग दोनों में लीयो कॉलेज की टीमों ने सशक्त दावेदारी प्रस्तुत की है। गुरुवार को लीयो कॉलेज प्रांगण में प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ। लीयो कॉलेज निदेशक मनीष त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स बोर्ड अध्यक्ष डॉ. महीपाल सिंह राव, अध्यक्ष विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सोहनलाल कठात, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक शफकत राणा तथा के.पी. एस राठौड़ का स्वागत किया।
इन्होंने मारी बाजी
पहले दिन बैडमिन्टन छात्र वर्ग में प्रथम राउण्ड के मैचों में लीयो कॉलेज ने अरावली कॉलेज को दो सीधे सेटो में परास्त किया। पी.एस.पी. पततापुर ने ए.सी.पी प्रतापगढ़ को, वागड़ कॉलेज बडग़ी ने एल.बी.एस. गनोड़ा को, राज कॉलेज प्रतापगढ़ ने पी.एस.पी. टीटी कॉलेज को, विवेकानन्द आंजना ने गुरुकुल डूंगरपुर को, गोविन्द गुरु ने महाराणा प्रताप पालोदा को, आर.एन.टी. अरथूना ने एल.बी.एस. प्रतापगढ़ को हराया। इसी प्रकार द्वितीय राउण्ड के मैचों में लीयो कॉलेज ने वागड़ बडग़ी को, पी.एस.पी. परतापुर ने एस.वी. सागवाड़ा को, विवेकानन्द आंजना ने राज पीजी को, आरएनटी अरथूना ने गोविन्द गुरु को पराजित किया।
शुक्रवार को सेमी फाइनल में लीयो कॉलेज व पी.एस.पी परतापुर तथा विवेकानन्द व आर.एन.टी अरथूना के बीच मुकाबला होगा। बेडमिन्टन छात्रा वर्ग के सेमीफाइनल राउण्ड के मैचों में लीयो कॉलेज ने राज पी.जी. कॉलेज को, महिला महाविद्यालय ने सागवाड़ा न्यू लुक गल्र्स को हराया। फाइनल मैच लीयो कॉलेज तथा महिला महाविद्यालय सागवाड़ा के मध्य खेला जाएगा। टेबल टेनिस में छात्रा वर्ग में महिला महाविद्यालय विजेता तथा गुरु कुल कॉलेज डूंगरपुर की टीम उप विजेता रही। छात्रवर्ग में फाइनल मैच गुरुकुल सागवाड़ा तथा एस.वी. कॉलेज सागवाड़ा के मध्य होगा। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल मुकाबले भी शुक्रवार को खेले जाएंगे। इस दौरान पर्यवेक्षक राजीव द्विवेदी, अचल शाह भी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो