गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के शोध निदेशक डॉ अशोक कुमार काकोडिया ने बताया कि कार्यशाला का विषय केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन था। इस कार्यशाला में इस विषय पर विशेष बल दिया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक,वाणिज्यिक प्रभाव, बेहतर क्रियान्वयन के लिए अंतरविधाई शोध पर पर बल दिया जाएगा और शोध कार्य में हाल ही में पंजीकृत शोधार्थियों को इसी दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा |
ये शोध मार्गदर्शक रहे कार्यशाला में संभागी
विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक सोहन सिंह काठात ने कार्यशाला का संयोजन करते हुए स्पष्ट किया कि अंतर विधाई शोध आज के समय की सबसे बड़ी आवश्कयता है। विषय विशेष मात्र के शोध एकांगी होने के कारण ही आज अंतर विधाई शोध पर विशेष बल दिया जा रहा है। समाजशास्त्र विषय से डॉ अनिल पालीवाल( प्राचार्य धरियावाद),डॉ आशीष कुमार (गोविन्द गुरु कॉलेज),राजनीति विज्ञान विषय से डॉ शिप्रा राठौड़ (हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय),डॉ.किरण पूनिया, डॉ.महेंद्र कुमार मीना (गोविन्द गुरु कॉलेज),अर्थशास्त विषय से डॉ कैलाश नायमा (एसबीपी डूंगरपुर),व्यावसायिक प्रशासन विषय से डॉ मुकेश प्रजापत,ई ए एफ एम विषय से डॉ शिल्पा याग्निक (लियो कॉलेज)उपस्थित रहे ।
ये शोध मार्गदर्शक रहे कार्यशाला में संभागी
विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक सोहन सिंह काठात ने कार्यशाला का संयोजन करते हुए स्पष्ट किया कि अंतर विधाई शोध आज के समय की सबसे बड़ी आवश्कयता है। विषय विशेष मात्र के शोध एकांगी होने के कारण ही आज अंतर विधाई शोध पर विशेष बल दिया जा रहा है। समाजशास्त्र विषय से डॉ अनिल पालीवाल( प्राचार्य धरियावाद),डॉ आशीष कुमार (गोविन्द गुरु कॉलेज),राजनीति विज्ञान विषय से डॉ शिप्रा राठौड़ (हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय),डॉ.किरण पूनिया, डॉ.महेंद्र कुमार मीना (गोविन्द गुरु कॉलेज),अर्थशास्त विषय से डॉ कैलाश नायमा (एसबीपी डूंगरपुर),व्यावसायिक प्रशासन विषय से डॉ मुकेश प्रजापत,ई ए एफ एम विषय से डॉ शिल्पा याग्निक (लियो कॉलेज)उपस्थित रहे ।