बांसवाड़ा बड़ोदिया. पांडवों की अज्ञातवास स्थली कहे जाने वाला वागड़ के प्रसिद्ध घोटिया आंबा मेले के दूसरे दिन एक ओर मेलार्थियों की चहल पहल प्रारंभ हुई तो दूसरी ओर मंगलवार को लगने वाले अमावस्या के मुख्य मेले के लिए दुकानदारों का अभी भी आना जारी रहा। बारीगामा सरपंच ललिता रावत और सचिव पंकज पुरोहित ने बताया कि पांच दिन का सबसे विशेष अमावस्या को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना को देखते हुए मेला समिति व पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। ग्राम पंचायत द्वारा मेले के लिए पानी की व्यवस्था के रूप में टेंकर लगाए है, जिससे पानी की सप्लाई जारी है। मंदिर पर जाने वाले मार्ग पर दुकानदारो के बढ़ने से मेलार्थियों के आवगमन में बाधा देखते हुए प्रशासन ने सभी को मेला स्थल पर ही दुकान लगाने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर लगे झूलों का आनंद मेलार्थी ले रहे हैं। मिट्टी के बर्तन, लोहे के बर्तन व खिलोना बाजार भी व्यापारियों ने अमावस्या की भीड को देखते हुए सजाया है। सरपंच ने बताया कि मेला परिसर में दुकानें लग चुकी हैं। गुजरात से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। इस तीर्थ पर पांच दिनों में विशेष कर गुजरात से सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। जो अमावस्या की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या में भाग लेते हैं। नूतन वर्ष का अभिनंदन पांडवों के अज्ञातवास स्थली पर गंगा कुण्ड में स्नान करने के साथ करते हैं। सोमवार दोपहर के बाद से झालोद, लिमखेडा, संतरामपुर, दाहोद के आस पास के लोगों का आवागमन शुरू हो गया। पांडव गौशाला के सचिव जगदीश पटेल ने बताया कि हाथों में ध्वजाएं व कंधों पर कपड़ों की पोटली लटकाए बडी मस्ती और आनंद के साथ गुजराती भाई सफेद टोपी पहने मेला बाजार से गुजरते हुए घोटेश्वर महादेव पहुंच कर एवं दर्शन के बाद अपना डेरा जमा रहे है। जल सेवा को ही जीवन मानने वाले ये समाज सेवी आर्ट आफ लिविंग शाखा करजी के कार्यकर्ता है जो पिछले कई वर्षों से मेले में प्रतिवर्ष टेंकरो से पानी मंगवा कर गर्मी से बेहाल लोगों गला तर करते है। ये कार्यकर्ता लोगों को आवी पडो पाणी पी लो.. जैसे वागडी भाषा में बुलाबुला कर पानी पिला रहे हैं। मणिलाल रावत ने बताया कि मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकार प्रस्तुती देंगे। मंगवार रात्रि आठ बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री मालवीया, अध्यक्षता जिला प्रमुख रेशम मालवीया व विशिष्टि अतिथि जिलाध्य्क्ष चांदमल जैन होंगे। खेलकूद प्रतियोगिताएं आज से : मंगलवार को मेला स्थल पर खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। शारीरिक शिक्षक धुलिया हुवोर ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा।
बांसवाड़ा बड़ोदिया. पांडवों की अज्ञातवास स्थली कहे जाने वाला वागड़ के प्रसिद्ध घोटिया आंबा मेले के दूसरे दिन एक ओर मेलार्थियों की चहल पहल प्रारंभ हुई तो दूसरी ओर मंगलवार को लगने वाले अमावस्या के मुख्य मेले के लिए दुकानदारों का अभी भी आना जारी रहा। बारीगामा सरपंच ललिता रावत और सचिव पंकज पुरोहित ने बताया कि पांच दिन का सबसे विशेष अमावस्या को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना को देखते हुए मेला समिति व पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। ग्राम पंचायत द्वारा मेले के लिए पानी की व्यवस्था के रूप में टेंकर लगाए है, जिससे पानी की सप्लाई जारी है। मंदिर पर जाने वाले मार्ग पर दुकानदारो के बढ़ने से मेलार्थियों के आवगमन में बाधा देखते हुए प्रशासन ने सभी को मेला स्थल पर ही दुकान लगाने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर लगे झूलों का आनंद मेलार्थी ले रहे हैं। मिट्टी के बर्तन, लोहे के बर्तन व खिलोना बाजार भी व्यापारियों ने अमावस्या की भीड को देखते हुए सजाया है। सरपंच ने बताया कि मेला परिसर में दुकानें लग चुकी हैं। गुजरात से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। इस तीर्थ पर पांच दिनों में विशेष कर गुजरात से सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। जो अमावस्या की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या में भाग लेते हैं। नूतन वर्ष का अभिनंदन पांडवों के अज्ञातवास स्थली पर गंगा कुण्ड में स्नान करने के साथ करते हैं। सोमवार दोपहर के बाद से झालोद, लिमखेडा, संतरामपुर, दाहोद के आस पास के लोगों का आवागमन शुरू हो गया। पांडव गौशाला के सचिव जगदीश पटेल ने बताया कि हाथों में ध्वजाएं व कंधों पर कपड़ों की पोटली लटकाए बडी मस्ती और आनंद के साथ गुजराती भाई सफेद टोपी पहने मेला बाजार से गुजरते हुए घोटेश्वर महादेव पहुंच कर एवं दर्शन के बाद अपना डेरा जमा रहे है। जल सेवा को ही जीवन मानने वाले ये समाज सेवी आर्ट आफ लिविंग शाखा करजी के कार्यकर्ता है जो पिछले कई वर्षों से मेले में प्रतिवर्ष टेंकरो से पानी मंगवा कर गर्मी से बेहाल लोगों गला तर करते है। ये कार्यकर्ता लोगों को आवी पडो पाणी पी लो.. जैसे वागडी भाषा में बुलाबुला कर पानी पिला रहे हैं। मणिलाल रावत ने बताया कि मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकार प्रस्तुती देंगे। मंगवार रात्रि आठ बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री मालवीया, अध्यक्षता जिला प्रमुख रेशम मालवीया व विशिष्टि अतिथि जिलाध्य्क्ष चांदमल जैन होंगे। खेलकूद प्रतियोगिताएं आज से : मंगलवार को मेला स्थल पर खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। शारीरिक शिक्षक धुलिया हुवोर ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा।