बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : गांव-शहर में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया, लेकिन गोटियो ही मतदान नहीं कर पाया

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाApr 30, 2019 / 01:56 pm

deendayal sharma

बांसवाड़ा : गांव-शहर में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया, लेकिन गोटियो ही मतदान नहीं कर पाया

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान हुआ। वहीं बांसवाड़ा जिले में गोटियो पात्र के जरिये मतदान का पैगाम फैलाया, लेकिन जब मतदान का मौका आया तो गोटिया ही मतदान नहीं कर पाया। दरअसल निर्वाचन विभाग और स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिले में पिछले एक माह से गोटियो को पात्र बनाकर मतदान का संदेश फैलाया जा रहा था।
बांसवाड़ा : पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर रही वोटिंग, बांसवाड़ा-डूंगरपुर में शाम 6 बजे तक 71.93 फीसदी रहा मतदान

सोमवार को मतदान के दौरान बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा में आदर्श मतदान केन्द्र पर सुबह छह बजे से गोटिया बना विट्ठल पिता नाथू ढोल ही बजाता रहा। उसने लोकतंत्र के जश्न का माहौल बनाया। शाम साढ़े छह बजे बाद वह अपने गांव नौगामा पहुंचा और वहां पर मतदान केन्द्र पर पहुंचा तो उसे प्रवेश ही नहीं दिया गया और वह वोट देने से वंचित रह गया।
Video : बांसवाड़ा….चुनाव ड्यूटी से लौटते उडऩदस्ते से टैंकर टकराया, एफएसटी प्रभारी समेत तीन जने घायल

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा : गांव-शहर में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया, लेकिन गोटियो ही मतदान नहीं कर पाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.