बांसवाड़ा

सरकार के इस फैसले के विरोध में क्यों उतरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

सरकार के इस फैसले के विरोध में क्यों उतरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

बांसवाड़ाJul 02, 2018 / 12:53 am

rajesh walia

खेल

बांसवाड़ा
बांसवाड़ा में इन दिनों कुछ ऐसा चल रहा है जिसके विरोध में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उतर आये हैं। दरअसल हुआ ये कि केवडि़या गांव के खेल मैदान पर राज्य सरकार की ओर से आईटीआई बनाने के निर्णय का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। मामले में ग्रामीणों ने रैली निकाल कर एवं नारेबाजी कर विरोध किया। विरोध करने वालों में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
विरोध में की बैठक
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने यहां पर आईटीआई बनाने का विरोध किया था। रविवार दोपहर एक बजे केवडिय़ा, बुजाबारा, कोठारा, कालियाभीत, सापोड़ा, उमराई सहित आस पास के लोगों ने प्रस्तावित आइटीआई के निर्माण के विरोध में बैठक की और रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
ये बोले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अर्जुन अर्वाड प्राप्त खिलाड़ी श्यामलाल मीणा ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं तो वह इसी मैदान की देन हैं एेसे में वह यहां आईटीआई भवन बनाने का विरोध करेंगे। वहीं अन्तराष्ट्रीय तीरंदाज सुरेश खडिय़ा ने कहा कि इस मैदान की बदौलत गांव की कई प्रतिभाओं ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन किया और इसलिए मैदान में आईटीआई नहीं बनने देंगे।
प्रशासन बार-बार बना रहा है दबाव
इस दौरान सुखलाल गरासिया, मोतीलाल मईड़ा ने कहा कि ग्रामीणों ने बंजर भूमि को मेहनत करके खेल मैदान बनाया है और बच्चो के भविष्य को संवारने के लिए इस परिसर में आईटीआई का निर्माण नहीं होने देंगे। मैदान के विकास के लिए सासंद मद से पांच लाख रूपए, एसएमसी से पांच लाख की बाउण्ड्री व आर. के. मार्बल के माध्यम से बनाया गया है। इसके बावजूद सभी कार्यों को नजर अंदाज कर गांव वालों के विरोध के बावजूद भी यहां पर आइटीआई निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा बार-बार दबाव बनाया जा रहा है। जो बिल्कुल अनुचित है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.