script

राजस्थान की सरकारी स्कूलों में 17 करोड़ 44 लाख 49 हजार रुपए में होगी बालसभाएं और…

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 21, 2019 06:24:31 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

rajasthan latest news : सरकार ने बालसभाओं को लेकर वित्तीय प्रावधान तय किए

राजस्थान की सरकारी स्कूलों में 17 करोड़ 44 लाख 49 हजार रुपए में होगी बालसभाएं और...

राजस्थान की सरकारी स्कूलों में 17 करोड़ 44 लाख 49 हजार रुपए में होगी बालसभाएं और…


बांसवाड़ा. सरकारी स्कूलों में हर माह में तीन बार होने वाली बालसभाओं की कीमत 17 करोड़ 44 लाख 49 हजार रुपए है। सरकार ने हाल ही में बालसभाओं के लिए वित्तीय प्रावधान तय किया है। अब तक बालसभाओं का आयोजन स्कूल की ओर से गांव के चौराहे पर किया जाता था और कुछ स्कूलों की ओर से गांव में ही किसी के घर पर होती थी। हालांकि कार्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा, लेकिन अब सरकार की ओर से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूल की बाल सभा के लिए एक साल में 10 बालसभाओं का तीन हजार रुपए का बजट दिया जाएगा और माध्यमिक स्तर पर एक साल में चार बाल सभाओं के लिए 1200 रुपए की राशि दी जाएगी।
प्रदेश में प्रारंभिक की स्कूलें 52 हजार 539, बजट 15 करोड़ 76 लाख : -स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त प्रदीप कुमार बोराड के अनुसार प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के अधीन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या 52 हजार 539 है और इसके लिए बजट का प्रावधान 15 करोड़ 76 लाख 17 हजार रुपए का किया है। इसी तरह से माध्यमिक सेटअप की 14 हजार 27 विद्यालयों में बालसभाओं के लिए 1 करोड़ 68 लाख 32 हजार रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि विभागीय खातों में जमा कराई जाएगी और कार्यक्रम आयोजित होने के बाद इसके उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराना संस्थाप्रधान के लिए अनिवार्य होगा। सरकार के आदेश के बाद स्कूलों में बाल सभाएं तो शुरू हो गई है, लेकिन महज औपचारिक ही हो रही है। किसी ने कर दी तो ठीक है, नहीं की तो भी ठीक है। हालांकि प्रशासन की ओर से इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। बाल सभा का आयोजन बांसवाड़ा जिले मे 2510 प्रारंभिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में और 418 माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में होगा। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 75 लाख 30 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं माध्यमिक के लिए 5 लाख 16 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो