scriptसरकारी स्कूलों का डिजिटल युग शुरू, अब हर बच्चे का ईमेल आईडी होगा, विद्यार्थियों तक पहुंचेगी जरूरी सूचनाएं | Government school students will have an email ID | Patrika News

सरकारी स्कूलों का डिजिटल युग शुरू, अब हर बच्चे का ईमेल आईडी होगा, विद्यार्थियों तक पहुंचेगी जरूरी सूचनाएं

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 07, 2019 05:47:10 pm

Submitted by:

deendayal sharma

rajasthan government schools : सरकारी स्कूलों का डिजिटल युग शुरू, अब हर बच्चे का ईमेल आईडी होगा, विद्यार्थियों तक पहुंचेगी जरूरी सूचनाएं

सरकारी स्कूलों का डिजिटल युग शुरू, अब हर बच्चे का ईमेल आईडी होगा, विद्यार्थियों तक पहुंचेगी जरूरी सूचनाएं

सरकारी स्कूलों का डिजिटल युग शुरू, अब हर बच्चे का ईमेल आईडी होगा, विद्यार्थियों तक पहुंचेगी जरूरी सूचनाएं

बांसवाड़ा. सरकारी स्कूलों में डिजिटल युग शुरू हो गया है। हर स्कूल के बच्चे का ई मेल आईडी तैयार होगा और उस आईडी पर सरकार की ओर से बच्चों के हित में जारी हर महत्वपूर्ण सूचना पहुंचेगी। इसके लिए पहले चरण में आईसीटी वाले विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के ई मेल आईडी बनाने का काम शुरू हो गया है। बांसवाड़ा मेंं कुल 255 विद्यालय ऐसे है, जहां पर आईसीटी की सुविधाएं उपलब्ध है। जिन बच्चों की ई मेल आईडी बन जाएगी, इसके बाद पासवर्ड के साथ इसकी सूची निदेशालय भेजी जाएगी। जहां से एक निजी कंपनी के साथ सरकार को पहले से ही एमओयू हुआ है, वहां पर भेजे जाएंगे। इससे बच्चे का रजिस्टे्रशन हो जाएगा। बाद में मानव संसाधन मंत्रालय नई दिल्ली के दीक्षा पोर्टल और राज्य सरकार के राइस पोर्टल से ई कंटेंट मेल पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। साथ ही विभिन्न विषयों के क्यू आर कोड दिए जाएंगे, इससे विद्यार्थी स्वयं किसी विषय में दिक्कत आने पर क्यू आर कोड को स्केन कर कंटेंट प्राप्त कर सकता है।
माह में तीन बार सेटेलाइट प्रसारण : – आईसीटी वाले विद्यालयों के बच्चों के लिए एक माह में तीन बार सेटेलाइट प्रसारण होता है। जिसके तहत कंपनी के विषय विशेषज्ञ बड़े स्कॉरिंग विषयवस्तु की जानकारी देते है और सीधे ही ऑनलाइन बच्चे सवाल भी पूछ सकते है। करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर की एक सभा में डिजिटल एजुकेशन की पैरवी करते हुए कहा था कि बांसवाड़ा के सुदूर कुशलगढ़ के बच्चे भी डिजिटल एजुकेशन का अधिकार रखते है। तभी से ही पृूर्व सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू की थी, लेकिन मूर्त रूप अब मिल पा रहा है। समसा के कार्यक्रम अधिकारी दीनबंधु भट्ट ने कहा कि विभाग ने ई मेल आईडी बनाने के आदेश दिए है। इसकी पालना के निर्देश दे दिए गए है। यह एक तरह से डिजिटल की थीम पर ई कंटेंट उपलब्ध कराने की योजना के तहत काम हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो