scriptएक घंटे तक झमाझम बारिश से शहर तरबतर, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | heavy rain in banswara | Patrika News

एक घंटे तक झमाझम बारिश से शहर तरबतर, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 04, 2019 08:22:06 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

छिटपुछ वर्षा से बेचैन बांसवाड़ा का झमाझम बारिश का इंतजार रविवार शाम खत्म हो गया। पहली बार शहर में करीब एक घंटे तक र मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान शहर तरबतर हो गया।

heavy rain in banswara
बांसवाड़ा। छिटपुछ वर्षा से बेचैन बांसवाड़ा का झमाझम बारिश का इंतजार रविवार शाम खत्म हो गया। पहली बार शहर में करीब एक घंटे तक र मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान शहर तरबतर हो गया।

कई निचले हिस्सों में पानी भर गया। सडक़ें जलमग् न हो गई और कुछ सडक़ों पर तो दो से तीन फीट पानी बहा। इससे पूर्व ग्रामीण इलाकों में तडक़े अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे।
सुबह आठ बजे आई बजे समाप्त चौबीस घंटे के दौरान जिले के बागीदौरा में सर्वाधिक 125 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले के ग्रामीण इलाकों में रविवार तडक़े से सुबह तक रुक-रुककर हल्की वर्षा होती रही।
वहीं कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। बांसवाड़ा शहर में सुबह आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ देर धूप खिली। अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे फिर आसमान में घने बादल छा गए।
कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हुई और धीरे धीरे इसका वेग बढ़ता गया साढ़े चार बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो शाम साढ़े पांच बजे तक चली। निचले इलाकों में भरा पानी तेज बारिश के साथ ही शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।
कालिकामाता, सिंगवाव, महालक्ष्मी चौक, वरारवाड़ा, धनावाव, आजाद चौक, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, पाला रोड, श्रीराम बाजार, पीपली चौक, क्रॉकरी मार्केट, कुशलबाग मैदान के समीप करीब एक से डेढ़ फीट तक सडक़ों पर पानी बहने लग गया। श
हर के भीतरी हिस्सों से आवक होने के कारण पाला क्षेत्र में तो करीब दो से तीन फीट तक पानी बहा और पूरा क्षेत्र तालाब सा दिखाई देने लगा। वहीं वृंदावन कॉलोनी, सूर्यानंद नगर, लक्ष्मी नगर क्षेत्रों में भी जल जमाव हो गया।
नाले उफने मूसलाधार बारिश के चलते शहर के भीतरी और बाहरी हिस्सों में बने नाले उफन गए। इसमें जमा गंदगी सडक़ों पर पानी के साथ बहती नजर आई। कुछ जगह नालों में अत्यधिक कचरा होने से निकासी बाधित भी हुई।
भारी बारिश की चेतावनी
इधर, मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर सहित अलवर, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, सिरोही, करौली, आदि जिलों में आठ अगस्त तक भारी बरिश की चेतावनी दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो