scriptशहर में श्वानों के आतंक से लोगों में दहशत.. पिता के रेबिज इंजेक्शन पूरे नहीं हुए अब बेटा हुआ लहूलुहान | horror of dogs in city panic in people | Patrika News

शहर में श्वानों के आतंक से लोगों में दहशत.. पिता के रेबिज इंजेक्शन पूरे नहीं हुए अब बेटा हुआ लहूलुहान

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 09, 2019 07:39:08 pm

Submitted by:

abdul bari

इन दिनों ग्रामीण अंचलों और बांसवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों का जबरदस्त आतंक बना हुआ है, जिससे आए दिन डॉग बाइट के शिकार अस्पताल में आ रहे हैं।

बांसवाड़ा.

जिले में श्वान बेकाबू हैं। लेकिन इन पर नियंत्रण का प्रयास तक नहीं हो रहा है। ऐसे में आप शहर या गांव में गली-मौहल्लों से गुजरें तो कुत्तों से सावधान रहें। न जाने किस मोड़ पर कुत्ता आप पर झपट जाए। बच्चों और बुजुर्गों का तो विशेष ध्यान रखें। गत आठ दिनों में एक दर्जन के करीब लोगों पर कुत्ते के हमले में घायल हो चुका हैं। शनिवार सुबह सुभाषनगर कॉलोनी में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। यहां एक युवक को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया। इसके चलते युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
एमजी अस्पताल में उपचार करवा रहे सुभाषनगर निवासी 18 वर्षीय निखिल पुत्र हरीशचंद्र यादव ने बताया कि कॉलेज रोड पर बरगद के पेड़ के थोड़ा आगे उसके पिता की टायर वक्र्स की दुकान है। सुबह करीब 9:30 बजे वह दुकान की तरफ जा रहा था। इसी बीच कॉलोनी में काले रंग का लावारिस कुत्ता उस पर झपट पड़ा। घबराकर वह पीछे हटने लगा, तो कुत्ते ने टांग पर झपटा और दांत गढ़ा दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और पत्थर मारकर कुत्ते से छुड़ाया। बाद में उसके पिता भी पहुंचे और उसे अस्पताल लाए।

गौरतलब है कि इन दिनों ग्रामीण अंचलों और बांसवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों का जबरदस्त आतंक बना हुआ है, जिससे आए दिन डॉग बाइट के शिकार अस्पताल में आ रहे हैं।

पिता के इंजेक्शन पूरे नहीं हुए, बेटे के शुरू
निखिल के पिता हरीशचंद्र ने बताया कि 5 जनवरी को उन्हें कॉलोनी में ही आवारा कुत्ते ने काटा। इस पर रेबिज के पांच इंजेक्शन अंतराल में लगवाने के लिए डॉक्टर ने लिखे। उसके इंजेक्शन अभी पूरे ही नहीं हुए और अब बेटे को कुत्ते ने शिकार बना लिया। सुभाषनगर कॉलोनी में कुत्तों के झुंड से हर कोई परेशान है।
ऐसे मामले…
केस 01.. पीपलवा क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय वृद्ध खेमा के चेहरे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच लिया था। हमले में उसकी नाक की हड्डी टूटने के साथ ही आंख के निकट भी गहरा गढ्डा हो गया था।
केस 02. कूपड़ा क्षेत्र में 7 फरवरी को कूपड़ा निवासी शिल्पा पुत्री हुरजी के घर लौटने के दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया था। हमले में उसकी अंगुली कुत्ता चबा गया था, जिससे अंगुली फे्रक्चर हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो