गाड़िया लोहार के डेरे में आग लगने से घरेलू सामान, अनाज और नगदी खाक
कुशलगढ़ क्षेत्र के टीमेड़ा बड़ा में हुआ हादसा
बांसवाड़ा
Published: April 21, 2022 01:50:33 am
बांसवाड़ा. कुशलगढ़. स्थानीय टिमेड़ा बस स्टेंड पर टाउन हॉल के सामने गाडिय़ा लोहार के डेरे में बुधवार तडक़े आग लगने से नकदी और घरेलू सामान जल गया। घटना आग दिनेश पुत्र कालू लोहार के डेरे में तड़के करीब 3 बजे लगी। उस समय दिनेश उसकी पत्नी रीना ओर दो बच्चे डेरे के बाहर खाट पर सोए थे। जाग होने पर आग की लपटें देख दिनेश चीखा, तो पड़ोसी भी उठे। मौके पर कमलेश टेलर, भूपेंद्र टेलर संजय पंड्या आदि ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आधे घण्टे बाद पालिका से दमकल पहुंचा, उसके बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। तब तक डेरे में रखा करीब 2 क्विंटल गेहूं, एक लाख रुपए नकदी और अन्य सामान खाक हो गए। दिनेश ने बताया कि वह मवेशी खरीदने-बेचने का कार्य करता था इसके लिए जुटाए पैसे डेरे में रखे थे, जो आग से जल गए। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका। घटना से नुकसान पर दिनेश ओर उसकी पत्नी रो पड़े। करीब बीस वर्षों से यहां डेरा लगाकर रह रहे गाडि़या लोहार परिवार के खाने का भी संकट हो गया। घटना की सूचना देने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई। इस बीच, नगर के जनप्रतिनिधियों ओर समाज सेवकों ने राशि एकत्रित कर पीडि़त की मदद की। क्षेत्रवासियों ने पीडि़त परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।
समाई माता पहाड़ी पर लगी रात को आग
ठीकरिया. समाई माता पहाड़ी पर शाम को अचानक आग लगने से कई छोटे पौधे जलकर नष्ट गए। इस बारे में जब समाई माता क्षेत्र के वनपाल रामचन्द्र से दूरभाषा से बात करने पर बताया कि आग लगने की ऐसी कोई सूचना नही है। आग लगी होगी तो सुबह जानकारी देता हूं। उल्लेखनीय यह है कि आग करीब शाम 7 बजे से लगी थी। जो करीब 12 बजे तक लगी हुई थी। हालांकि आग किस कारण से लगी उसकी सूचना नही है।

गाड़िया लोहार के डेरे में आग लगने से घरेलू सामान, अनाज और नगदी खाक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
