scriptBanswara: दशहरा मेला दिखाने नहीं ले गया पति तो गुस्साई पत्नी ने जहरीली दवा का किया सेवन | Husband Didn't Take Her To See Dussehra Fair Wife Consumed Poison In Anger | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara: दशहरा मेला दिखाने नहीं ले गया पति तो गुस्साई पत्नी ने जहरीली दवा का किया सेवन

परिजनों ने बताया कि अंतर पत्नी रामलाल निवासी बाग तालाब का उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती किया है। डॉ. ने अंतर की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। इधर, पुलिस में मामले की रिपोर्ट नहीं दी गई है।

बांसवाड़ाOct 24, 2024 / 12:39 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: रावण दहन नहीं देखने ले जाने पर गुस्से में पत्नी ने विषाक्त सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि बागतालाब गांव में शनिवार शाम 4 बजे रावण देखने जाने की बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। पत्नी शहर आकर रावण दहन और दशहरा मेला देखना चाहती थी। पति ने इनकार कर दिया। इस कारण आवेश में आई पत्नी ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया। उसे स्थानीय अस्पताल छोटी सरवन ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद शनिवार शाम 5:30 बजे एमजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि अंतर पत्नी रामलाल निवासी बाग तालाब का उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती किया है। डॉ. ने अंतर की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। इधर, पुलिस में मामले की रिपोर्ट नहीं दी गई है।

Hindi News / Banswara / Banswara: दशहरा मेला दिखाने नहीं ले गया पति तो गुस्साई पत्नी ने जहरीली दवा का किया सेवन

ट्रेंडिंग वीडियो