scriptपरसोलिया भागवत कथा : अच्छी संगत से वर्तमान व भविष्य दोनों सुधरते | Improving both current and future with good asociation | Patrika News

परसोलिया भागवत कथा : अच्छी संगत से वर्तमान व भविष्य दोनों सुधरते

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 24, 2018 11:58:41 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

भावगत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

banswara news
परतापुर. माही के तट पर स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर परसोलिया में चल रही भागवत कथा में तीसरे दिन शनिवार को भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। भजनों की प्रस्तुति पर पांडाल झूम उठा। प्रवचन में उत्तम स्वामी ने कहा कि आज मनुष्य का मन धन, दौलत, सुख, सम्पदा, परिवार आदि अनेक वासनाओं के कारण अशांत है। इसलिए जीवन उपासनाओं के साथ जीना चाहिए। वैचारिक धाराओं को परिवर्तित करना ही शिवत्व है। आईना चेहरा दिखाता है, लेकिन जिस दिन यह चरित्र दिखाने लगेगा उस दिन लोग आईना देखना छोड़ देंगे। एक परमात्मा ही है जो मनुष्य का चरित्र दिखा सकता है।धर्म प्रदर्शन एवं दिखावे का विषय नहीं है।
इसलिए पुण्य को छिपा कर करना चाहिए। जीवन में अच्छे लोगों से प्रेरणा संगति से वर्तमान एवं भविष्य दोनों सुधर सकते है। कथा से पूर्व मुख्य यजमान भारत वासिया इग्लैंड, दैनिक यजमान हरीश पाटीदार व भोजन यजमान माइन्स एसोसिएशन ओड़ा,बस्सी, पालोदा की ओर से पौथी पूजन किया गया। यजमान भरत दायमा मंडेलापाड़ा, वासुदेव पाटीदार भीलूड़ा, राजेन्द्र टेलर गांगड़तलाई, दिनेशचन्द्र कलाल शेरगढ़, हेमेन्द्र भट्ट बोरी, वेलजी पाटीदार रैयाना एवं गजेन्द्र पाटीदार बोरी ने शिला पूजन किया। इस मौके पर ललित पाटीदार बोरी, श्रवण शर्मा जयपुर , विमल बंसल, मनोज प्रतापगढ़, मणिराम बडग़ूर्जर, सुभाष चौधरी इंदौर, सुमित गुप्ता बांसवाड़ा, बलवंत पंचाल नयागांव, धनंजय पाठक बांसवाड़ा, विवेक शुक्ला, देवीलाल जानी, कोदर भाई बिलौदा, हामेंग, शरद भट्ट बोरी ने व्यासपीठ का अभिनंदन किया।
वहीं वेलजी भाई रैयाना, जीतेंग भाभा, मनजी भाभा मादलदा, गौतमलाल बस्सी, जगदीश बिलौदा, नानुलाल सुथार परसोलिया व रामेंग कुरीया ने कथावाचक का स्वागत किया। बड़ा रामद्वारा उदयराम महाराज का भी अभिनंदन किया गया। अतिथि विधायक जीतमल खांट, जिला प्रमुख रेशम मालविया, गढ़ी प्रधान लक्ष्मण डिंडोर, अरथूना प्रधान कल्पना कटारा, बागीदौरा प्रधान शांता गरासिया, गांगड़तलाई प्रधान सुभाष तंबोलिया सहित देवेन्द्र त्रिवेदी पालोदा, महावीर खराड़ी,पंकज पारीख, प्रभज्योतसिंह, जमनालाल भट्ट, गोविन्दसिंह राव, जगदीश पाटीदार सहित दैनिक यजमानों ने आरती उतारी। संचालन पीयूष पंड्या ने किया। कथा में उपस्थित जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने मंदिर विकास के लिए दस लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की। वहीं विधायक जीतमल खांट ने सरकार की ओर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। संयोजक रमेशचन्द्र पंड्या ने बताया कि रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो