भांजगड़े के नाम पर युवकों को बंधक बनाकर पीटा, काटे बाल !
कुशलगढ़ थाने की टीम ने पहुंचकर छुड़ाया, रिपोर्ट पर जबरन वसूली करने के आरोप में केस दर्ज
बांसवाड़ा
Published: April 11, 2022 01:46:53 am
बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र में कथित रूप से लड़कियों के चक्कर में बाइक लेकर घूमते दो युवकों को कुछ लोगों ने घेराबंदी कर बंधक बना लिया और भांजगड़़े के लिए अपने गांव ले गए। मारपीट के बाद बेतरतीब तरीके से बाल काट डाले। सूचना पर कुशलगढ़ थाना पुलिस ने पहुंचकर युवकों को छुड़ाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीआई महिपालसिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे पांडवासात गांव में हुई। दूसरे दिन पुलिस दल मौके पर भेजकर दोनों युवकों को माल दौलपुरा गांव से छुड़ाया गया। आहत युवक डाबड़ीमाल निवासी पप्पू पुत्र मानसिंह डिंडोर ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 8 अप्रैल की रात वह अपने दोस्त आंबापुरा क्षेत्र के घोड़ादरा निवासी राजेश पुत्र मानसिंग कटारा के साथ बाइक पर पाण्डवासात गांव मेंं था। इसी बीच, माल दौलपुरा गांव के कैलाश पुत्र मगु चरपोटा, सुरेश पुत्र मानजी और छह-सात अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया और लड़कियों को घुमाने की बात कर विवाद किया। इसके बाद भांजगड़ा करने के नाम पर उन्हें जबरन माल दौलपुरा ले गए और रस्सी से बांध दिया। आरोपियों ने मारपीट कर धमकाया और दबाव बनाकर रुपए मांगे। बाद में ब्लेड मंगवाकर दोनों के सिर के बाल उटपटांग तरीके से काट दिए। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने छह आरोपियों माल दौलपुरा निवासी हरजी पुत्र धुलिया डामोर, उसके भाई कमजी डामोर, बदिया पुत्र रामा डामोर, नागजी पुत्र फूलजी डामोर, उसके भाई ईश्वर और नारसेंग पुत्र मग्गू चरपोटा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पाबंद करवाया। परिवादी पप्पू की रिपोर्ट पर बंधक बनाने और जबरन वसूली के प्रयास पर दर्ज मामले में एएसआई राजेश कुमार को अनुसंधान सौंपा है।
इस कदर चलाई ब्लेड कि होना पड़ा गंजा
बंधक बनाए गए युवकों के सिर पर आरोपियों ने ब्लैड इस कदर आड़ी-तिरछी चलाकर बाल काटे कि हुलिया ही बिगड़ गया। थाने लाने के बाद वहां पहुंचे परिजनों ने उन्हें ले जाकर पूरा गंजा करवाकर टोपियां पहनाईं। इनमें आम्बापुरा क्षेत्र का युवक तो कुछ देर में ही कुशलगढ़ छोड़ गया।

भांजगड़े के नाम पर युवकों को बंधक बनाकर पीटा, काटे बाल !
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
