scriptबांसवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का शतक, बैंगलुरु से अहमदाबाद होते हुए लौटा शहर का युवक मिला पॉजिटिव | infected with coronavirus in Banswara district has increased to 100 | Patrika News

बांसवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का शतक, बैंगलुरु से अहमदाबाद होते हुए लौटा शहर का युवक मिला पॉजिटिव

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 08, 2020 04:28:16 pm

Coronavirus Updates, Covid-19 In Rajasthan : शहर के अंबामाता क्षेत्र में निवासरत युवक पॉजिटिव, जिले में दो एक्टिव केस

बांसवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का शतक, बैंगलुरु से अहमदाबाद होते हुए लौटा शहर का युवक मिला पॉजिटिव

बांसवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का शतक, बैंगलुरु से अहमदाबाद होते हुए लौटा शहर का युवक मिला पॉजिटिव

बांसवाड़ा. अंबामाता क्षेत्र में निवासरत एक युवक जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आया है। इसी के साथ जिले में कोरोना से संक्रमित हुए रोगियों की संख्या बढकऱ 100 हो गई है। हालांकि वर्तमान में दो ही एक्टिव केस है। जानकारी के अनुसार अंबामाता क्षेत्र में निवासरत 31 वर्षीय युवक बैंगलुरु से अहमदाबाद होते हुए एक जुलाई को बांसवाड़ा आया था। यहां पहुंचने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। महात्मा गांधी चिकित्सालय में उसके नमूने लिए गए थे जो जांच में पॉजिटिव आए। पीएमओ डॉ. नंदलाल चरपोटा ने बताया कि डॉ. अश्विन पाटीदार और जिमेश पंड्या युवक की हिस्ट्री खंगालने में जुटे हुए है। साथ ही डॉ. समीर खान व उनकी टीम युवक के संपर्क में आए उसके परिजनों सहित अन्य लोगों के नमूने ले रही है।
राजस्थान : बिजली कनेक्शन कराने के नाम पर 3500 रुपए रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार

अब दो पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हीरालाल ताबियार ने बताया कि जिले में कोरोन संक्रमितों की संख्या बढकऱ 100 हो गई है। इसमें दो पॉजिटिव है और 96 रिकवर हो गए है। 91 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है और दो की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में पॉजिटिव से नेगेटिव पांच रोगी है जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च से अबतक विदेश से 1005 लोग आए है, जिन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन कर नमूने लिए है। जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सात दिन के सख्त होम क्वॉरंटीन पर घर भेजकर उसकी निगरानी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो