scriptबांसवाड़ा : एक घंटे बाद 108 नंबर पर उठाया गया कॉल, हादसे के बाद सडक़ पर तड़प रहे बाइक सवार ने तोड़ा दम | Injured youth died in hospital in road accident | Patrika News

बांसवाड़ा : एक घंटे बाद 108 नंबर पर उठाया गया कॉल, हादसे के बाद सडक़ पर तड़प रहे बाइक सवार ने तोड़ा दम

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 14, 2019 03:37:53 pm

Submitted by:

deendayal sharma

Road Accident In Banswara : एक घंटे बाद 108 नंबर पर उठाया गया कॉल, हादसे के बाद सडक़ पर तड़प रहे बाइक सवार ने तोड़ा दम

बांसवाड़ा : एक घंटे बाद 108 नंबर पर उठाया गया कॉल, हादसे के बाद सडक़ पर तड़प रहे बाइक सवार ने तोड़ा दम

बांसवाड़ा : एक घंटे बाद 108 नंबर पर उठाया गया कॉल, हादसे के बाद सडक़ पर तड़प रहे बाइक सवार ने तोड़ा दम

बांसवाड़ा. दाहोद मार्ग पर कलिंजरा के पास शुक्रवार रात को अस्पताल पहुंचाने में मदद के लिए 108 नंबर पर लगाया गया कॉल करीब 1 घंटे तक किसी ने रिसीव नहीं किया। जयपुर मुख्यालय से बताई गई इस लापरवाही के बीच बुरी तहर जख्मी युवक तड़पता रहा। बाद में मदद मिली लेकिन तब तक काफी देर हो गई और सीएचसी पहुंचने के बाद युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसार रात करीब सवा आठ बजे सर्वोदय कॉलेज के पास हुआ। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अंदेश्वर निवासी हुका पुत्र वालु बुरी तरह घायल हो गया। हादसा देखकर मौके पर एकत्र लोगों में से एक युवा सोहिल ने एम्बुलेंस से मदद के लिए 108 पर कॉल किए, लेकिन किसी ने कॉल ही नहीं उठाए। लगातार प्रयास असफल रहे तो उसने अपने किसी साथी कलिंजरा सीएचसी के कर्मचारी धर्मेश शर्मा से संपर्क किया, तो मालूम हुआ कि 108 से कॉल जयपुर मुख्यालय पर रिसीव होते हैं और वही से सूचना लोकेशन देखकर करीबी 108 एंबुलेंस के चालक तक भेजी जाती है। बाद में करीब एक घंटे बाद जब कॉल उठाया गया, तो हादसा बताने पर सक्रियता हुई। इधर, इत्तेफाक से जिस एंबुलेंस तक संदेश गया वह करीब ही थी। जिसे चालक 2-3 मिनट में मौके पर लेकर पहुंचा। फिर घायल को कलिंजरा सीएचसी पहुंचा भी दिया गया, लेकिन वहां हालात गंभीर पाकर प्राथमिक उपचार के बाद स्टाफ ने तत्काल बांसवाड़ा एमजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। उसे लेकर एंबुलेंस रवाना होने को ही थी, तभी दुर्भाग्य से हुका की वहीं मौत हो गई। इस बीच, सूचना पर मौका मुआयना कर सीएचसी पहुंचे कलिंजरा थाना पुलिस के दल ने मृतक का शव सुरक्षित रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि हादसे पर कलिंजरा क्षेत्रवासियों ने बताया कि 108 पर कॉल रिसीव नहीं होने का यह पहला मामला नहीं है। दाहोद मार्ग पर कस्बे के आसपास आए दिन हादसे होते है और पहल भी इसी तरह मदद के लिए कॉल किए गए लेकिन जयपुर से फोन देरी से उठाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो