बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका बांसवाड़ा संस्करण के 19वें स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम और पत्रिका अंडर 40 ञ्च बांसवाड़ा की चयनित प्रतिभाओं का सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। समारोह में अतिथियों ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के नवाचार प्रतिभाओं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। अपने परिश्रम और प्रतिबद्धता से ही प्रतिभाएं सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करती हैं। पत्रिका की इस दिशा में पहल सराहनीय है।जिला मुख्यालय पर स्व. हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि गोङ्क्षवद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इंद्रवर्धन त्रिवेदी रहे। अध्यक्षता कार्यवाहक जिला कलक्टर गोङ्क्षवदङ्क्षसह राणावत ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार बुनकर और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रेखा रोत रहीं। उन्होंने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और राजस्थान पत्रिका समूह के संस्थापक कर्पूरचंद्र कुलिश की तस्वीर के समक्ष नमन किया। इसके उपरांत आरंभ समारोह में पत्रिका परिवार की ओर से स्वागत कर कार्यक्रम का परिचय दिया।समय की आवश्यकतासमारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने छिपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने और सम्मानित करने की सराहना कर कहा कि ऐसे आयोजन समय की आवश्यकता है। इसी के माध्यम से हम प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे बढ़ाने में सहयोगी की भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। अध्यक्ष कार्यवाहक जिला कलक्टर राणावत ने राजस्थान पत्रिका से अपने जुड़ाव को उल्लेखित कर कहा कि सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत हरयाळो राजस्थान, अमृतम जलम् अभियान प्रेरणादायी है। आओ गांव चलें हमारी धरोहर से साक्षात कराता रहा। अब संस्थान छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का स्तुत्य कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक मीना और जिला शिक्षा अधिकारी रोत ने समारोह में सम्मिलित नई पीढ़ी को प्रेरक उद्बोधन देते हुए लक्ष्य के निर्धारण, नियमित अध्ययन, कठिन परिश्रम को सफलता प्राप्ति का प्रमुख माध्यम निरूपित किया।विद्यार्थी और शिक्षक कक्षाओं की ओर अभियान चलाने का आह्वानकुलपति प्रो. त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में मानगढ़ को मिले मान, रेल और पत्रिका के अन्य समाचार अभियानों और उनके सकारात्मक नतीजों पर चर्चा करते हुए इसे सराहा। साथ ही कहा कि पत्रिका को अब वागड़ में विद्यार्थी और शिक्षक कक्षाओं की ओर अभियान भी चलाना चाहिए। इससे कक्षागत शिक्षण की ओर रुझान बढ़ेगा। साथ ही इसके कई बेहतर नतीजे सामने आएंगे। इनका भी हुआ सम्मानसमारोह में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सहभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। युवा गायक शुभम कंसारा व राकेश कंसारा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। स्कैच आर्टिस्ट शिवांगी सांवरिया ने पत्रिका के बांसवाड़ा में 18 वर्ष के सफर व वागड़ के विकास में योगदान पर केंद्रित पेंङ्क्षटग भेंट की। परंपरागत स्वागत आशिष गणावा व दल ने किया।यह रहे उपस्थितसमारोह में शिक्षाविद् शांतिलाल सेठ, पुष्पेंद्र पंड्या, न्यू लुक शिक्षण संस्थान निदेशक प्रदीप कोठारी, डॉ. महीपालङ्क्षसह राव, डॉ. महेंद्र सलारिया, सेवानिवृत्त वन अधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र भट्ट व सज्जनङ्क्षसह राठौड़, साहित्यकार भरतचंद्र शर्मा, सतीश आचार्य, जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, साईं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष हर्ष कोठारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम, लीयो संस्थान निदेशक मनीष त्रिवेदी, अंकुर शिक्षण संस्थान सचिव शैलेन्द्र सराफ, प्रधानाचार्य माया सेमसन, डॉ. रक्षा सराफ, आश्रय सेवा संस्थान के नरोत्तम पंड्या, मधुसूदन व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सराफ, यतीन उपाध्याय, कोदरलाल बुनकर, गणेश भक्त मंडल अध्यक्ष दीपक द्विवेदी, निमेष मेहता, धरणीधर पंड्या, शारदा परमार, पार्षद चंदा डामोर, हैल्थ मैनेजर डॉ. वनिता त्रिवेदी, टैगोर संस्थान के निरंजन त्रिवेदी, प्रधानाचार्य अरुण व्यास, भंवर गर्ग सहित शिक्षा, खेल, सामाजिक क्षेत्र से संबद्ध गणमान्य नागरिक व शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी मौजूद रहे।
बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका बांसवाड़ा संस्करण के 19वें स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम और पत्रिका अंडर 40 ञ्च बांसवाड़ा की चयनित प्रतिभाओं का सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। समारोह में अतिथियों ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के नवाचार प्रतिभाओं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। अपने परिश्रम और प्रतिबद्धता से ही प्रतिभाएं सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करती हैं। पत्रिका की इस दिशा में पहल सराहनीय है।जिला मुख्यालय पर स्व. हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि गोङ्क्षवद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इंद्रवर्धन त्रिवेदी रहे। अध्यक्षता कार्यवाहक जिला कलक्टर गोङ्क्षवदङ्क्षसह राणावत ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार बुनकर और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रेखा रोत रहीं। उन्होंने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और राजस्थान पत्रिका समूह के संस्थापक कर्पूरचंद्र कुलिश की तस्वीर के समक्ष नमन किया। इसके उपरांत आरंभ समारोह में पत्रिका परिवार की ओर से स्वागत कर कार्यक्रम का परिचय दिया।समय की आवश्यकतासमारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने छिपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने और सम्मानित करने की सराहना कर कहा कि ऐसे आयोजन समय की आवश्यकता है। इसी के माध्यम से हम प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे बढ़ाने में सहयोगी की भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। अध्यक्ष कार्यवाहक जिला कलक्टर राणावत ने राजस्थान पत्रिका से अपने जुड़ाव को उल्लेखित कर कहा कि सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत हरयाळो राजस्थान, अमृतम जलम् अभियान प्रेरणादायी है। आओ गांव चलें हमारी धरोहर से साक्षात कराता रहा। अब संस्थान छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का स्तुत्य कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक मीना और जिला शिक्षा अधिकारी रोत ने समारोह में सम्मिलित नई पीढ़ी को प्रेरक उद्बोधन देते हुए लक्ष्य के निर्धारण, नियमित अध्ययन, कठिन परिश्रम को सफलता प्राप्ति का प्रमुख माध्यम निरूपित किया।विद्यार्थी और शिक्षक कक्षाओं की ओर अभियान चलाने का आह्वानकुलपति प्रो. त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में मानगढ़ को मिले मान, रेल और पत्रिका के अन्य समाचार अभियानों और उनके सकारात्मक नतीजों पर चर्चा करते हुए इसे सराहा। साथ ही कहा कि पत्रिका को अब वागड़ में विद्यार्थी और शिक्षक कक्षाओं की ओर अभियान भी चलाना चाहिए। इससे कक्षागत शिक्षण की ओर रुझान बढ़ेगा। साथ ही इसके कई बेहतर नतीजे सामने आएंगे। इनका भी हुआ सम्मानसमारोह में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सहभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। युवा गायक शुभम कंसारा व राकेश कंसारा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। स्कैच आर्टिस्ट शिवांगी सांवरिया ने पत्रिका के बांसवाड़ा में 18 वर्ष के सफर व वागड़ के विकास में योगदान पर केंद्रित पेंङ्क्षटग भेंट की। परंपरागत स्वागत आशिष गणावा व दल ने किया।यह रहे उपस्थितसमारोह में शिक्षाविद् शांतिलाल सेठ, पुष्पेंद्र पंड्या, न्यू लुक शिक्षण संस्थान निदेशक प्रदीप कोठारी, डॉ. महीपालङ्क्षसह राव, डॉ. महेंद्र सलारिया, सेवानिवृत्त वन अधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र भट्ट व सज्जनङ्क्षसह राठौड़, साहित्यकार भरतचंद्र शर्मा, सतीश आचार्य, जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, साईं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष हर्ष कोठारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम, लीयो संस्थान निदेशक मनीष त्रिवेदी, अंकुर शिक्षण संस्थान सचिव शैलेन्द्र सराफ, प्रधानाचार्य माया सेमसन, डॉ. रक्षा सराफ, आश्रय सेवा संस्थान के नरोत्तम पंड्या, मधुसूदन व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सराफ, यतीन उपाध्याय, कोदरलाल बुनकर, गणेश भक्त मंडल अध्यक्ष दीपक द्विवेदी, निमेष मेहता, धरणीधर पंड्या, शारदा परमार, पार्षद चंदा डामोर, हैल्थ मैनेजर डॉ. वनिता त्रिवेदी, टैगोर संस्थान के निरंजन त्रिवेदी, प्रधानाचार्य अरुण व्यास, भंवर गर्ग सहित शिक्षा, खेल, सामाजिक क्षेत्र से संबद्ध गणमान्य नागरिक व शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी मौजूद रहे।