बांसवाड़ा /ठीकरिया. ब्लॉक छोटी सरवन क्षेत्र में शनिवार को जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया दौरे पर रहे। इस दौरान बांसवाड़ा संभाग बनने पर मंत्री बामणिया का पंचायत समिति के कार्यकर्ताओं ने गेमन पुल पर स्वागत किया। जिसके बाद पंचायत समिति सभागार में सरपंच, सचिव, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की बैठक ली एवं स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही आगामी माह में प्रत्येक पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 1000 से 1500 श्रमिकों के नियोजन के लिए विकास अधिकारी को पाबंद किया। बैठक के बाद मंत्री ने स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र संपन्न करने को कहा। इस दौरान मगनपुरा पंचायत में 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले इरीगेशन तालाब का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर प्रधान संगीता मईडा, वरिष्ठ अधिवक्ता केशवचंद्र निनामा, तोलाराम मईड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष अंकित निनामा, उपप्रधान मनोहर खड़िया, कटुम्बी सरपंच बसंत, छोटी सरवन सरपंच कांतिलाल, डेरी सरपंच रमण डिंडोर, भैरूलाल, नागेंद्र मईड़ा, नारायण यादव, संजय मईड़ा, फेफर सरपंच कमला देवी, पंसस मानसिंह निनामा, प्रमोद डिंडोर आदि उपस्थित रहे।
बांसवाड़ा /ठीकरिया. ब्लॉक छोटी सरवन क्षेत्र में शनिवार को जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया दौरे पर रहे। इस दौरान बांसवाड़ा संभाग बनने पर मंत्री बामणिया का पंचायत समिति के कार्यकर्ताओं ने गेमन पुल पर स्वागत किया। जिसके बाद पंचायत समिति सभागार में सरपंच, सचिव, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की बैठक ली एवं स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही आगामी माह में प्रत्येक पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 1000 से 1500 श्रमिकों के नियोजन के लिए विकास अधिकारी को पाबंद किया। बैठक के बाद मंत्री ने स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र संपन्न करने को कहा। इस दौरान मगनपुरा पंचायत में 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले इरीगेशन तालाब का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर प्रधान संगीता मईडा, वरिष्ठ अधिवक्ता केशवचंद्र निनामा, तोलाराम मईड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष अंकित निनामा, उपप्रधान मनोहर खड़िया, कटुम्बी सरपंच बसंत, छोटी सरवन सरपंच कांतिलाल, डेरी सरपंच रमण डिंडोर, भैरूलाल, नागेंद्र मईड़ा, नारायण यादव, संजय मईड़ा, फेफर सरपंच कमला देवी, पंसस मानसिंह निनामा, प्रमोद डिंडोर आदि उपस्थित रहे।