scriptबांसवाड़ा : कलक्टर को मैसेज के बाद आगे आई संस्थाएं, कहा- प्रशासन डिवायडर पर पौधे लगवा दे तो रखरखाव की जिम्मेदारी हमारी | Issue of Planting on Divider | Patrika News

बांसवाड़ा : कलक्टर को मैसेज के बाद आगे आई संस्थाएं, कहा- प्रशासन डिवायडर पर पौधे लगवा दे तो रखरखाव की जिम्मेदारी हमारी

locationबांसवाड़ाPublished: May 09, 2018 05:36:20 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

डिवाइडर पर पौधे लगाने की जिम्मेदारी संभालने के लिए आगे आई संस्थाएं

banswara
कलक्टर को मैसेज के बाद आगे आई संस्थाएं, कहा- अगर प्रशासन डिवायडर पर पौधे लगवा दे तो रखरखाव की जिम्मेदारी हमारी
डिवाइडर पर पौधे लगाने की जिम्मेदारी संभालने के लिए आगे आई संस्थाएं
बांसवाड़ा. डिवाइडर पर लगे पौधों को हटा कर वहां सीमेंट लगाने का मुद्दा गर्माता जा रहा है। राजस्थान पत्रिका की ओर से इस मुद्दे पर समाचारों के प्रकाशन के बाद कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं इसके लिए आगे आई हैं। मानवाधिकार संस्थान की बैठक जिला अध्यक्ष बजरंग शर्मा एव सचिव हर्षी खन्ना की अध्यक्षता में हुई जिसमें नगर परिषद एवं जिला प्रशासन से मांग की गई कि यदि नूतन स्कूल से लेकर प्रताप सर्कल तक स्थित डिवाइडर पर फूलों वाले पौधें लगवा दे तो अखिल भारतीय भ्रष्टाचार एवं मानवाधिकार संस्थान इन पौधों को टैंकर से पानी पिलाने एवं रखरखाव की जिम्मेदारी लेगा। इस अवसर पर संस्थान के अनिल व्यास, मुकेश पाठक, अशोक श्रीवास्तव, शैलेन्द्र दोलतानी, खुशलता भट्ट, आरके गर्ग, प्रदीप शाह ने उपस्थित थे।
साहित्यिक स्पद्र्धाओं में उत्साह
बांसवाड़ा. अंजुमन रजा ए मुस्तफा तंजीम के तत्वाधान में कक्षा प्री प्राइमरी से कॉलेज स्तर तक के मुस्लिम समाज के छात्र-छात्राओं की जिलास्तरीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन साहित्यिक स्पद्र्धाओं में संभागियों ने उत्साह दिखाया। संयोजक अब्दुल अज़ीम शेख ने बताया कि कविता पाठ, गजल, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला के मुकाबले हुए। कविता पाठ /गजल में गु्रप ए से हाजरा बी, बी से हुजेफ ा चौहान व जेनब न्यारगर, सी से उम्मे हबीबा, डी से नूर जीलानी प्रथम रहे। स्पीच में मोईन खान, कामील हुसैन, उम्मे हबीबा व अल्फिया गुल व हुदा मकसूद ने गु्रपवार प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियेगिता में सारा जिलानी व शीरीन बी अव्वल रहे। बुधवार को निबंध लेखन तथा मेहंदी स्पर्धा का आयोजन गरीब नवाज संजरी जमातखाना में किया जाएगा। इस दौरान साजीद नायक, जैनुद्दीन शैख, अब्दुल कादीर, युनूस शैद, हसीनुद्दीन, आजम, युनूस भाई, शाहिद खान व रिजवाना बीबी ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो