scriptबांसवाड़ा : गंधकुटि में विराजे श्रीजी, गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्राएं | jain samaj celebrate paryushan parva | Patrika News

बांसवाड़ा : गंधकुटि में विराजे श्रीजी, गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्राएं

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 25, 2018 03:00:26 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : गंधकुटि में विराजे श्रीजी, गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्राएं

बांसवाड़ा. पर्युषण पर्व के समापन पर दिगम्बर जैन समाज की ओर से शहर के विभिन्न जिनालयों से शोभायात्राएं निकाली गईं। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए। वहीं महिलाओं ने भक्ति गीतों की स्वर लहरियों पर गरबा नृत्य किया। शहर के कॉमर्शियल कॉलोनी, मोहन कॉलोनी, बाहुबली कॉलोनी, खांदू कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड स्थित जिनालय से गंधकुटि में भगवान की प्रतिमा विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई। जिनालयों से निकली शोभायात्राएं प्रमुख मार्गों से होकर पुन: निज मंदिर पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने डांडिया व गेर नृत्य किया। शोभायात्रा में दस उपवास करने वाले तपस्वियों को बग्घी में बिठाकर कॉलोनी का भ्रमण कराया।
इधर, साहित्यकार हरीश आचार्य ने परतापुर में दस उपवास करने वाली बालिका महिमा धीरावत को तप पर कहा कि आत्मावलोकन से आच्छादित आत्म परीक्षण ही पर्युषण है। पर्युषण धार्मिक-आध्यात्मिक ही नहीं, अपितु व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से मानव जाति को जीवन जीने का अर्थ प्रदान करने वाला सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर परिवार के सदस्य पंकज धीरावत, भगवती भट्ट, सन्नी, हर्षित, रेखा धीरावत, आशा, कन्हैयालाल, कल्पेश, अमित, सोनल, मंथन , राहुल, युक्ति गाँधी, अशोक और निर्मला धीरावत मौजूद रहे। ठीकरिया. कस्बे की त्रिपुरा कॉलोनी स्थित श्रीचन्द्रप्रभु दिगंम्बर मंदिर में पयुर्षण पर्व के समापन पर भगवान चन्द्रप्रभु की रथयात्रा निकाली गई। रथ यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचने पर भगवान की शांतिधारा व अभिषेक किया। अन्त में भगवान श्रीचन्द्रप्रभु की आरती कर प्रभावना वितरित की गई।
मिड डे मील रसोइया संघ ने निकाली रैली
बांसवाड़ा. अखिल राजस्थान मिड डे मील रसोइया संघ की ओर से सोमवार को रैली निकाली गई और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। रसोइया संघ के सदस्य उपाध्याय पार्क में एकत्र हुए। यहां प्रदेशाध्यक्ष मांगीलाल निनामा, नानूराम रावत व जिलाध्यक्ष शांतिलाल खराड़ी की मौजूदगी में संघ की मांगों पर चर्चा की गई। इसके बाद रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंचे और कलक्टर को ज्ञापन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो