scriptजौलाना में महिला की हत्या का राज खुला, आरोपी सगे भाई बोले, हम नहीं मारते तो वह हमारे परिवार को तान्त्रिक विद्या से खत्म करा देती | Joulana's murder case open, accused brother arrested | Patrika News

जौलाना में महिला की हत्या का राज खुला, आरोपी सगे भाई बोले, हम नहीं मारते तो वह हमारे परिवार को तान्त्रिक विद्या से खत्म करा देती

locationबांसवाड़ाPublished: Mar 24, 2019 08:41:24 pm

Submitted by:

deendayal sharma

www.patrika.com/banswara-news
 

banswara

जौलाना में महिला की हत्या का राज खुला, आरोपी सगे भाई बोले, हम नहीं मारते तो वह हमारे परिवार को तान्त्रिक विद्या से खत्म करा देती

जौलाना/बांसवाड़ा. जिले के जौलाना गांव में होली के दिन महिला की निर्दयतापूर्वक हत्या के सनसनी मामले का खुलासा अरथूना पुलिस ने इसे अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों के अंधविश्वास भी सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर वे यह हत्या नहीं करते तो तंत्र विद्या से वो हमारे पूरे परिवार को खत्म कर देती। गौरतलब है कि होली के दिन जौलाना में लाम्बी डंूगरी निवासी शांति पत्नी मनजी अपने पशुघर में संदिग्ध हालात में अचेत मिली। उसे उपचार के लिए बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। इसे लेकर मृतका के पति मनजी पुत्र थावरा ने हत्या का मामला दर्ज कराया, जिसमें उसने अपने पड़ोसी परिवार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मारपीट कर जहर पिलाया। मामले पर पुलिस अधिक्षक तेजस्विनी गौतम ने अरथूना थाना प्रभारी गेहरीलाल गुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन कर खुलासे के निर्देश दिए। डीएसपी प्रभातीलाल मीणा के मार्गदर्शन में लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने शंका पर लाम्बी डंूगरी निवासी किशन पुत्र भूरा डाबी और उसके भाई सुरेश को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो उसने वारदात करना कबूल किया। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि शांति के साथ उनका जमीन को लेकर पुराना विवाद था, जिस पर दोनों पक्षों ने प्रकरण भी दर्ज कराए। गांव के पंचों ने समझाइश कर दोनों परिवार से में सुलह भी कराई, लेकिन शान्ति रंजिश पाले हुए थी और तांत्रिकों से मिलकर जादू टोना करा रही थी। इसके चलते उनके पिता भूरालाल और किशन का दो साल का बेटा भी बीमार रहने लगा। परिवार पर जादू टोने की आशंका से मुंबई में कार्यरत छोटे भाई सुरेश ने वहां अंधेरी क्षेत्र में किसी मौलाना, फकीर को समस्या बताई। उसने घर पर किसी तान्त्रिक का टोटका होना बताया। टोटके की शंका शान्ति पर गई और बदला लेने के लिए दोनों भाइयों ने होली के दिन मौका पाकर सुबह करीब छह बजे बाड़े में दूध निकालने पहुंची शान्ति को पकडकऱ गला व मुंह दबा दिया और कोने में पटककर कीटनाशक की शीशी मुंह में उड़ेल दी। फिर दोनों भाग गए। हत्या का राज खोलने में गठित टीम में अरथूना थाना प्रभारी गेहरीलाल गुर्जर, जौलाना चोकी प्रभारी सूर्यसिंह, आसूचना अधिकारी राजेन्द्र कुमार, भीमचंद, महिपाल, कमलेश, सोहनलाल शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो