scriptबेणेश्वर त्रिवेणी के जल से भक्त करेंगे मंदारेश्वर महादेव का अभिषेक, जयकारों के साथ 11 अगस्त को होगा कावड़ यात्रा का आगाज | Kawad Yatra 2019 : kawad yatra from beneshwar to madareshwar banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बेणेश्वर त्रिवेणी के जल से भक्त करेंगे मंदारेश्वर महादेव का अभिषेक, जयकारों के साथ 11 अगस्त को होगा कावड़ यात्रा का आगाज

Kawad Yatra 2019 : बांसवाड़ा. वागड़ अंचल के बेणेश्वर धाम से बांसवाड़ा तक दो दिवसीय कावड़ यात्रा का आगाज 11 अगस्त को किया जाएगा। करीब 45 किलोमीटर लम्बी यात्रा के लिए कावड़ यात्रा संघ ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

बांसवाड़ाJul 19, 2019 / 06:51 pm

Yogesh Kumar Sharma

file photo

बेणेश्वर त्रिवेणी की जलधारा से भक्त करेंगे मंदारेश्वर महादेव का अभिषेक, जयकारों के साथ 11 अगस्त को होगा कावड़ यात्रा का आगाज

बांसवाड़ा. वागड़ अंचल के बेणेश्वर धाम से बांसवाड़ा तक दो दिवसीय कावड़ यात्रा (Kawad Yatra In Banswara) का आगाज 11 अगस्त को किया जाएगा। करीब 45 किलोमीटर लम्बी यात्रा के लिए कावड़ यात्रा संघ ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। यात्रा में बोल बम का जयकारा लगाते हुए हजारों कवाडिये शामिल होंगे और बेणेश्वर के जले से मंदारेश्वर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यात्रा में बांसवाड़ा के साथ ही डंूगरपुर, गुजरात एवं मध्यप्रदेश से भी भोलेबाबा के भक्त शामिल होंगे। धार्मिक परम्परा व आस्था से जुड़ी कावड़ यात्रा का आयोजन बांसवाड़ा में वर्ष से किया जा रहा है।
महादेव की भक्ति में भूले हर गम, बेणेश्वर से मंदारेश्वर तक बोल बम

भगवा रंग की वेशभूषा
कावड़ यात्रा के दौरान कावडियों की टोली भगवा रंग की वेशभूषा में नजर आएगी। इसके लिए बाजार में भगवा कुर्तों की दुकानें सजाई जाएगी। वहीं यात्रा में पुरूषों के साथ ही महिला श्रदधाओं की भी खासी संख्या रहती है। वहंी आदिवासी श्रदलु युवतियां एक जैसे लहंगे व ओढऩी में भी इस यात्रा में शामिल होती हैं। उनका मानना है कि एक जैसी ड्रेस से उनकी अलग पहचान रहती है।
हार से बांसवाड़ा तक यों पहुंची कावड़ यात्रा
कावड़ यात्रा की शुरूआत बांसवाड़ा में 1983 में हुई। हरिप्रसाद अग्रवाल को बांसवाड़ा में कावड़ यात्रा का शुत्रपात करने वाला माना जाता है। अग्रवाल ने बिहार की तर्ज पर बेणेश्वर धाम से मंदारेश्वर तक की कावड़ यात्रा प्रारंभ की थी। जिसमें धीरे धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई और आज हजारों में है।
देखें तस्वीरें… लोढ़ी काशी में दिन-रात होता रहा शिवशंभू का अभिषेक, गूंजे हर हर महादेव के जयकारें

11 से शुरूआत अब 45 हजार
कभी 11 जनों से प्रारंभ हुई बेणेश्वर धाम से बांसवाड़ा तक कावड़ यात्रा में वर्तमान में करीब 45 हजार भक्तगण शामिल होते हैं। कावड़ यात्रा प्रारंभ से लेकर अगले दिन जलाभिषेक तक बेणेश्वर मार्ग से लेकर बांसवाड़ा तक मार्ग में कावडिय़ों का रैला रहता है। पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से भी इस यात्रा के दृष्टिगत व्यापक इंतजाम किए जाते हैं।

Home / Banswara / बेणेश्वर त्रिवेणी के जल से भक्त करेंगे मंदारेश्वर महादेव का अभिषेक, जयकारों के साथ 11 अगस्त को होगा कावड़ यात्रा का आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो