बांसवाड़ा

किशोर ने चुराया मोबाइल, घेरा देकर पुलिस के सहयोग से पकड़ा

भंगार का धंधा करने वाला साथी भी आया हाथ

बांसवाड़ाApr 25, 2022 / 12:19 am

Ashish vajpayee

किशोर ने चुराया मोबाइल, घेरा देकर पुलिस के सहयोग से पकड़ा

बांसवाड़ा. शहर में भंगार बटोर कर कमाने में जुटे किशोर और युवा मौका पाते ही हाथ साफ कर रहे हैं। यह हकीकत पिछले दिनों गंगेलाव क्षेत्र में एक मकान के परिसर से मोबाइल चुराने के बाद दोबारा दिखे किशोर और उसके साथी की धरपकड़ से सामने आई है। पुलिस के अनुसार गंगेवाव क्षेत्र निवासी वृद्ध मांगीलाल पुत्र शंकरलाल गवारिया ने रिपोर्ट दी। गवारिया के पोते सुनील ने बताया कि गत 18 अप्रैल को उसके दादा सुबह अपने घर के परिसर में बाहर की तरफ बैठे थे। प्यास लगने पर पानी पीने घर के भीतर गए। मोबाइल वहीं छूट गया। इसी बीच 14-15 साल का एक लडक़ा भीतर आया और मोबाइल उठाकर चलता बना। निकलते समय उसे देखकर दादा चिल्लाए तो घर के लोग दौड़े। घर के लोगों की आवाज सुन आसपास क्षेत्र के लाेगों ने किशोर का पकड़ने के लिए पीछे दौड़े लेकिन तब तक किशोर पास में अवैध देसी शराब के अड्डे से होकर भाग चुका था। ठेके पर पूछताछ में पता चला कि लडक़ा अपनी जेब से मोबाइल निकालकर यहां किसी को देकर चला गया। इसके बाद कोतवाली में रिपोर्ट नहीं दी, लेकिन ठेके पर आने-जाने वालों पर नजर रखनी शुरू की। शनिवार रात करीब आठ बजे उक्त किशोर घर के सामने से गुजरा तो पीछा किया। पता चला कि वह आम्बावाड़ी के एक युवक का साथी है। फिर दोनों सिंधी कॉलोनी की तरफ बढ़े तो उन्हें घेरकर पुलिस को सूचना दी। थाने से पहुंचे पुलिस दल ने दोनों को डिटेन किया। पीपलखूंट क्षेत्र के निवासी किशोर और आंबावाड़ी का युवक दोनों शराबी बताए गए। पुलिस अब इनसे चुराए मोबाइल को लेकर पूछताछ में जुटी है।

Home / Banswara / किशोर ने चुराया मोबाइल, घेरा देकर पुलिस के सहयोग से पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.