बांसवाड़ा. जिला अस्पताल और जिले में संचालित सीएचसी पर कार्यरत लैब टेक्निशियनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर समस्त लैब टेक्निशियनों ने काली पट्टी बांधी और सुबह आठ से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। जिला महामंत्री परमेश डिंडोर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत सात जून तक रोजाना दो घंटे तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला सहायक संविदा एवं निविदा लैब टेक्निशियन ने भी समर्थन दिया। जिला महामंत्री डिंडोर ने बताया कि दो घंटे का कार्य बहिष्कार आगामी दो दिन जारी रहेगा अगर फिर भी लैब टक्निशियन संवर्ग की मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज होगा। साथ ही बताया कि बड़ी संख्या में लैब कार्मिक इन मुहीम से जुड़े हैं। आंदोलन वृहत स्तर पर होगा। ये हैं मांगे जिला महामंत्री परमेश डिंडोर ने बताया कि मुख्य मांग ग्रेड पे 4200 करना, मेस भत्ता 1320, एनपीए मूल वेतन का 25त्न धुलाई भत्ता एवं वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी, नए पदों का सृजन एवं गैर वित्तीय मांग में पदनाम संशोधन की मांग रखी गई है। यहां - यहां किया विरोध प्रदर्शन लैब टेक्निशियनों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा के सेंट्रल लैब के बाहर जिला संयोजक विश्वास डोडियार के नेतृत्व मे नरेंद्र बघेल, गोविंद राम, राजेंद्र सैनी, धर्मेंद्र वैष्णव, श्वेतापाल, सीमा गरासिया आदि ने प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगढ़ में लखजी डिंडोर, जयेश अड व वर्षा निनामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटी सरवन में सागरलाल तीरगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागीदौरा में प्रेम डामोर के नेतृत्व मे कार्य बहिष्कार किया गया।
बांसवाड़ा. जिला अस्पताल और जिले में संचालित सीएचसी पर कार्यरत लैब टेक्निशियनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर समस्त लैब टेक्निशियनों ने काली पट्टी बांधी और सुबह आठ से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। जिला महामंत्री परमेश डिंडोर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत सात जून तक रोजाना दो घंटे तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला सहायक संविदा एवं निविदा लैब टेक्निशियन ने भी समर्थन दिया। जिला महामंत्री डिंडोर ने बताया कि दो घंटे का कार्य बहिष्कार आगामी दो दिन जारी रहेगा अगर फिर भी लैब टक्निशियन संवर्ग की मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज होगा। साथ ही बताया कि बड़ी संख्या में लैब कार्मिक इन मुहीम से जुड़े हैं। आंदोलन वृहत स्तर पर होगा। ये हैं मांगे जिला महामंत्री परमेश डिंडोर ने बताया कि मुख्य मांग ग्रेड पे 4200 करना, मेस भत्ता 1320, एनपीए मूल वेतन का 25त्न धुलाई भत्ता एवं वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी, नए पदों का सृजन एवं गैर वित्तीय मांग में पदनाम संशोधन की मांग रखी गई है। यहां - यहां किया विरोध प्रदर्शन लैब टेक्निशियनों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा के सेंट्रल लैब के बाहर जिला संयोजक विश्वास डोडियार के नेतृत्व मे नरेंद्र बघेल, गोविंद राम, राजेंद्र सैनी, धर्मेंद्र वैष्णव, श्वेतापाल, सीमा गरासिया आदि ने प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगढ़ में लखजी डिंडोर, जयेश अड व वर्षा निनामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटी सरवन में सागरलाल तीरगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागीदौरा में प्रेम डामोर के नेतृत्व मे कार्य बहिष्कार किया गया।