scriptMahendrajitsingh Malviya from Bagidaura and Dhansingh Rawat will contest from Banswara | Rajasthan Chunav: दो समधी, दो दल, दो विधानसभा में प्रतिष्ठा की जंग, जानिए कहां का है मामला | Patrika News

Rajasthan Chunav: दो समधी, दो दल, दो विधानसभा में प्रतिष्ठा की जंग, जानिए कहां का है मामला

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 21, 2023 03:48:59 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

Rajasthan Chunav: ये वाकई बड़ा रोचक है कि दो समधी अलग-अलग दलों व अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। यानी दोनों चुनावी जंग जीत अपना वर्चस्व कायम करने की चुनावी दौड़ में उतर चुके हैं। बात बांसवाड़ा के बागीदौरा से महेन्द्रजीतसिंह मालवीया व बांसवाड़ा से धनसिंह रावत की है।

rajasthan_politics_1.jpg
ये वाकई बड़ा रोचक है कि दो समधी अलग-अलग दलों व अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। यानी दोनों चुनावी जंग जीत अपना वर्चस्व कायम करने की चुनावी दौड़ में उतर चुके हैं। बात बांसवाड़ा के बागीदौरा से महेन्द्रजीतसिंह मालवीया व बांसवाड़ा से धनसिंह रावत की है। कांग्रेस के मालवीया प्रदेश में कद्दावर नेता माने जाते हैं। उनके कंधे पर खुद की जीत हासिल करने के साथ ही मेवाड़- वागड़ की कांग्रेस सीटों को विजय दिलाने का जिम्मा भी हैं, वहीं भाजपा के रावत पिछले चुनावों में टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय लड़ हारने का लगा दाग इस बार धोकर अपना कद पार्टी में बढ़ाना चाहते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.