scriptबांसवाड़ा : रक्षा बंधन पर पत्नी को पीहर ले जाते बाइक हादसे में पति की दर्दनाक मौत, उजड़ गया सुहाग, सूनी रह गई भाई की कलाई | man died in road accident | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : रक्षा बंधन पर पत्नी को पीहर ले जाते बाइक हादसे में पति की दर्दनाक मौत, उजड़ गया सुहाग, सूनी रह गई भाई की कलाई

www.patrika.com/rajasthan-news

बांसवाड़ाAug 27, 2018 / 11:55 am

Ashish vajpayee

banswara

बांसवाड़ा : रक्षा बंधन पर पत्नी को पीहर ले जाते बाइक हादसे में पति की दर्दनाक मौत, उजड़ गया सुहाग, सूनी रह गई भाई की कलाई

बांसवाड़ा. रक्षा बंधनपर्व की खुशी थी, भाई को राखी बांधने के लिए पति के साथ पीहर के लिए निकली लेकिन चंद मिनटों में ही खुशी छिन गई और मातम पसर गया। बाइक हादसे में उसने पति को खो दिया और उसकी एक डेढ़ साल पहले बसी दुनिया उजड़ गई। भाई की कलई भी सूनी रह गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजन ने मौताणे की मांग की और इसके बाद इसे लेकर वार्ता हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। आबापुरा थाना क्षेत्र के नवाखेड़ा विवाहिता पपीता रविवार को उसके पति विकास पुत्र नीमाराम और ***** के साथ एक बाइक पर पीहर खेड़ावड़लीपाड़ा जा रहे थे। तब बोरखाबर के पास सडक़ दुर्घटना में विकास की मौत हो गई।
गिरने के बाद पति न हिला न डुला
पपीता ने बताया कि वेे तीनों बाइक पर पीहर जा रहे थे। बोरखाबर के पास रास्ते में आ रहे टेम्पो ने कट मारा। बजरी होने के कारण बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। तीनों लोग बाइक सहित सडक़ पर गिर गए। गिरने के बाद बहन तो उठ खड़ी हुई, लेकिन पति विकास न हिला न डुला। इसके बाद आसपास के लोग उसके पति को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सक ने विकास को मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया।
मौताणे की मांग पर अड़े परिजन
आंबापुरा. शव पोस्टर्माटम के बाद नवाखेड़ा पहुंचने पर पीडि़त पक्ष ने मौताणे के रूप में दो लाख रुपए की मांग की। मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मौताणे को लेकर देरशाम तक टैम्पो चालक व उसके पक्ष के लोगों के साथ मृतक के परिजनो के साथ बातचीत हुई। लेकिन दूसरा पक्ष 50 हजार रुपए देने पर ही अड़ा रहा। जिस कारण कई घंटे के बातचीत के बाद भी समझौता नहीं हो सका। सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी।
उजड़ गई उसकी दुनिया
महात्मा गांधी अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के बाहर दरवाजे के कोने पर कभी घूंघट उठा आंसू पोंछती तो कभी बहन के कांधों पर सिर रख विलप करती। पपीता बेसुध सी पति के शव को निहार रही थी। जो कुछ समय पहले बाइक पर सवार उसके साथ था। एकाएक वह उससे हमेशा के लिए दूर हो गया। पपीता की शादी को डेढ़ वर्ष ही हुआ था। हादसे से उसका सुहाग उजड़ गया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : रक्षा बंधन पर पत्नी को पीहर ले जाते बाइक हादसे में पति की दर्दनाक मौत, उजड़ गया सुहाग, सूनी रह गई भाई की कलाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो