scriptराजस्थान में बढ़ रहा डेंगू का कहर, लेकिन मरीजों और मृत्यु के मामले दबाने की कोशिश में चिकित्सा विभाग | Medical department is not making public the number of dengue victims | Patrika News

राजस्थान में बढ़ रहा डेंगू का कहर, लेकिन मरीजों और मृत्यु के मामले दबाने की कोशिश में चिकित्सा विभाग

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 19, 2019 05:30:06 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

dengue in banswara, dengue in rajasthan : पिछले तकरीबन एक माह में बांसवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में बढ़ गई डेंगू पीडि़तों की संख्या लेकिन विभाग सार्वजनिक नहीं कर रहा जानकारी

राजस्थान में बढ़ रहा डेंगू का कहर, लेकिन मरीजों और मृत्यु के मामले दबाने की कोशिश में चिकित्सा विभाग

राजस्थान में बढ़ रहा डेंगू का कहर, लेकिन मरीजों और मृत्यु के मामले दबाने की कोशिश में चिकित्सा विभाग

बांसवाड़ा. बारिश के बाद से पूरे प्रदेश में डेंगू ने धीरे-धीरे कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले 15 दिनों से तो डेंगू ने आतंक मचा रखा है, लेकिन समस्या के समाधान की बजाय चिकित्सा विभाग मरीजों की संख्या छिपाने में जुटा है। सिर्फ बांसवाड़ा में ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी इसे छिपाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। इसका प्रमाण यह है कि विभाग की वेबसाइट पर रोजाना अपडेट होने वाले आंकड़ों को 31 अक्टूबर के बाद से अपडेट ही नहीं किया गया। ऐसे में आनंदपुरी के चौथमाल में डेगू पीडि़त युवक की मौत का मामला भी शामिल नहीं हुआ है। बांसवाड़ा जिले में डेंगू पीडि़तों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जिले के तकरीबन हर कस्बे और बांसवाड़ा शहर में मरीज सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित रिपोर्ट में 31 अक्टूबर तक 8 मरीजों के पीडि़त होने की पुष्टि की है जब कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी 11 मरीजों की पुष्टि कर रहे हैं। वहीं, विभाग के अधिकारी सिर्फ कुशलगढ़ में ही 11 मरीजों के सामने आने की बात कह रहे हैं। इससे मरीजों की संख्या का स्पष्ट पता नहीं चल रहा है।
कुशलगढ़ मेें दर्जनों मरीज, फॉगिंग की मांग : – कुशलगढ. अकेले कुशलगढ़ शहर में ही कई दर्जन मरीज सामने आ चुके हैं, जिन्होंने ने गुजरात और मध्य प्रदेश के अस्पतालों में उपचार कराया। इनका चिकित्सा विभाग के पास कोई लेखा जोखा नहीं है। चिकित्साधिकारी डॉ अनिल जैन ने बताया कि अभी तक डेंगू के 11 मरीज सामने आए हैं जिनका इलाज किया गया है। नगर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते नगर कांग्रेस अध्यक्ष कांतीलाल तलेसरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष राघवेश चरपोटा सहित नगरवासियों ने पालिका प्रशासन से नालियों की सफाई, डीडीटी छिडक़ाव व फॉगिंग करवाने की मांग की है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि कुशलगढ़ में डेंगू संदिग्ध मरीजों के कार्ड टेस्ट किए गए हैं। जिसे जांच का प्राथमिक स्तर कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए भी है ताकि प्राथमिक स्तर पर मरीजों का उपचार किया जा सके। लेकिन कार्ड टेस्ट में पॉजीटिव आने वाले मरीजों को इंद्राज नहीं किया जाता। एलाइजा टेस्ट के आधार पर की गई जांच से सामने आया है कि जिले में डेंगू पीडि़तों की संख्या 11 है। प्रदेश स्तर पर मरीजों की संख्या को अपडेट के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन जिले से सूचना समय पर प्रदेश मुख्यालय को प्रेषित की जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो