scriptलोकसभा चुनाव से ठीक पहले नाकाबंदी के दौरान लाखों रुपए जब्त, दो जने गिरफ्तार | Millions of rupees seized During blockade just before elections | Patrika News

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नाकाबंदी के दौरान लाखों रुपए जब्त, दो जने गिरफ्तार

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 28, 2019 07:00:37 pm

Submitted by:

abdul bari

– सागड़ौद चौराहे पर जब्त हुई राशि

जब्त हुई राशि

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नाकाबंदी के दौरान लाखों रुपए जब्त, दो जने गिरफ्तार

बांसवाड़ा.
लोकसभा चुनाव ( Loksabha election 2019 ) से ठीक पूर्व पुलिस की टीम ने शनिवार रात सदर थाना इलाके के सागड़ौद चौराहे के पास साढ़े तीन लाख रुपयों के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना इलाके के एसआई रमेश कुमार ने बताया कि सागड़ौद चौराहे के पास पुलिस की ओर से नाकेबंदी की जा रही थी। ठीक उसी समय कुशलगढ़ की तरफ से एक बाइक पर मंदसौर निवासी धीरेन्द्र पाण्डे पुत्र मन्नू प्रसाद तथा बोडिय़ाकला नीमच निवासी पदम खरौल पुत्र कारूलाल बांसवाड़ा की तरफ आ रहे थे।

स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर किया बैक चेक
पुलिस ने बताया कि जब दोनों को रोक पूछताछ की तो वे किसी भी बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद पुलिस ने उनके बैग को चेक किया तो उसमें तीन लाख 58 हजार 630 रुपए रखे हुए थे। इस पर पुलिस ने रुपयों को जब्त करते हुए दोनों जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो