बांसवाड़ा

Video : नए साल के पहले दिन अधिकारियों की बैठक में बोले राज्यमंत्री बामनिया- ‘काम में दोस्ती-परिचय नहीं चलेंगे, व्यवस्थाएं सुधार लें’

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाJan 02, 2019 / 01:21 pm

deendayal sharma

Video : नए साल के पहले दिन अधिकारियों की बैठक में बोले राज्यमंत्री बामनिया- ‘काम में दोस्ती-परिचय नहीं चलेंगे, व्यवस्थाएं सुधार लें’

बांसवाड़ा. ‘ऑफिस में बैठकर आंकड़ेबाजी नहीं करें। धरातल पर काम होना चाहिए। जनहित के कामों में लापरवाही पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई समस्या हो तो जिला कलक्टर के साथ बैठकर चर्चा कर कार्ययोजना बनाएं ताकि बेहतर ढंग से कार्य हो सके।’ यह बात जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने मंगलवार अपराह्न बाद जिला कलक्ट्री सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने आरंभ में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय लिया और चुनिंदा विभागों के अधिकारियों से विभागीय कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा कर निर्देश दिए।
जवाब देते नहीं बना
राज्यमंत्री ने स्वयं के विभाग के आवासीय विद्यालयों में पर्याप्त स्टाफ के बारे में पूछा तो विभागीय प्रतिनिधि अरूणा डिंडोर काफी देर तक कागजों में आंकड़े ढूंढती रही। इस पर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने अनुमान के आधार पर जानकारी देने को कहा। आधा-अधूरा जवाब मिलने पर बामनिया ने कहा कि ‘बच्चे रोटी खाने नहीं आते। बच्चा अपना जीवन बनाने के लिए घर से निकलता है। काम में दोस्ती या परिचय नहीं चलेगा। वे किसी भी दिन किसी भी हॉस्टल में गुणवत्ता जांच के लिए भोजन करेंगे, ऐसे में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। आवासीय छात्रावासों, आश्रम छात्रावासों और एक से अधिक छात्रावास के चार्ज संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएं।
राशि का हो सदुपयोग
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हर दो-तीन साल में सडक़ें टूट जाती हैं। दो साल पहले बनी वीरपुर-नल्दा सडक़ खस्ताहाल है। सरकार का पैसा है तो खर्च कर दें, ऐसे नहीं चलेगा। शहर में बढ़ते यातायात के बाद भी शहरी सौन्दर्यीकरण के तहत सडक़ की चौड़ाई नहीं बढ़ाने के मामले में उन्होंने सवाल उठाया तो कलक्टर ने इसे रिव्यू करने के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह चौहान को निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने दानपुर क्षेत्र में खतरनाक मोड़ की स्थितियां सुधारने के भी निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कहा तो सहायक अभियंता ने केंद्रीय नियमों का हवाला देते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। एडीएम ने लिंक रोड की क्षतिग्रस्त पुलिया से लोगों को हो रही परेशानी की बात कही।
फरवरी में बनाएं कंटीजेंसी प्लान
बामनिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी में पेयजल संकट की समस्या नहीं हो, इसके लिए फरवरी के अंत तक कंटीजेंसी प्लान बनाया जाए। उन्होंने संभावित समस्या वाले इलाकों में टीम भेजकर मौका देखने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय प्रोजेक्ट के कार्य डिजाइन के अनुसार नहीं होने की बात भी कही। उन्होंने माही परियोजना के एसई जीतेंद्र वर्मा से कहा कि सिंचित क्षेत्र में सर्वे कराएं और उसी अनुरूप पानी को नहरों में छोड़ें। पुराने कलक्टर से भी कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। व्यर्थ पानी बहकर नहीं जाए ताकि प्रतिकूल परिस्थितियों में परेशानी नहीं हो। यदि बारिश कम हुई तो किसान कहां जाएंगे?
यह बोले विधायक
कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा ने हाथियादेली में पेयजल समस्या, घाटा क्षेत्र में गर्मी आने वाली समस्या, भोयन से बिलड़ी तक की सडक़ का मामल उठाया। गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी-अरथूना मार्ग पर जाम की समस्या, माही की नहरों व वितरिकाओं में सिल्ट सफाई तथा घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने नरवाली क्षेत्र की नहरों में पानी कम चलने और सरोदिया क्षेत्र में टेल तक पानी नहीं पहुंचने का मामला उठाया।
खाद की कमी नहीं हो
जिले में किसानों की जरूरत अनुसार खाद की उपलब्धता के बारे में सीसीबी के प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रबी में 15 हजार एमटी के मुकाबले 50 फीसदी यूरिया मिला है। रतलाम में रैक नहीं लगने से समस्या है। इस पर राज्यमंत्री ने लेम्प्स अनुसार क्षेत्र व खाद की जरूरत की जानकारी करने को कहा। उप निदेशक कृषि विस्तार बीएल पाटीदार को निजी कंपनियों से संपर्क रखने व वर्मी कंपोस्ट से लाभ की जानकारी देने किसानों की कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।
यह भी रहा खास
1. रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि कितने परिवारों ने गैस रिफिल कराई। इस आधार पर पत्र लिखो ताकि जरूरतमंद के केरोसिन मिल सके। ऐसी तैयारी रखें कि पोस मशीन में दिक्कत आने पर किसी परिवार को खाद्यान्न के संकट से रूबरू नहीं होना पड़े।
2. सीएमएचओ ने कहा कि सीएचसी-पीएचसी पर उपलब्ध मशीनें चलाने के लिए रेडियाग्राफर नहीं हैं। इस पर सैकण्ड ग्रेड नर्सिंगकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए विभागीय पत्र लिखने को कहा ताकि विकल्प तैयार हो सके और लोगों को लाभ मिल सके।
3. जिले में रेडियोग्राफर के 41 में से 40 पद खाली हैं। वहीं चिकित्सकों के भी कई पद रिक्त हैं। बरवालाराजिया में पीएचसी पंचायत भवन में चल रही है। उदयपुरा में किसी अन्य की भूमि पर पीएचसी बना दी है। भूस्वामी अब काम करने नहीं दे रहा है।
4. किसानों को छह से सात घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो। प्रयास यही हो कि किसानों को दिन में बिजली मिले, ताकि उसे रात्रि में परेशानी नहीं हो।
5. पेंशन से लाभान्वितों की सूची बीडीओ, एसएचओ, पटवारी से लेकर तहसीलदार, एसपी व कलक्टर को दी जाए ताकि पात्र व्यक्ति को लाभ मिल रहा है या नहीं, इसका सत्यापन हो सके।

Home / Banswara / Video : नए साल के पहले दिन अधिकारियों की बैठक में बोले राज्यमंत्री बामनिया- ‘काम में दोस्ती-परिचय नहीं चलेंगे, व्यवस्थाएं सुधार लें’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.