script

बांसवाड़ा में दो दिन रहेगा डिजिटल कर्फ्यू, किसी के लिए सुकून तो किसी के लिए परेशानी

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 14, 2018 11:56:51 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, बांसवाड़ा-परतापुर में 10 हजार परीक्षार्थी

banswara

बांसवाड़ा में दो दिन रहेगा डिजिटल कर्फ्यू, किसी के लिए सुकून तो किसी के लिए परेशानी

बांसवाड़ा/जयपुर. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण बांसवाड़ा में शनिवार और रविवार को दो दिन डिजिटल कफ्र्यू के हालात रहेंगे। नकल गिरोह की आशंका के चलते परीक्षा के दौरान शहर में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। बांसवाड़ा जिले में 15 केंद्र हैं। शहर में 9 व परतापुर में 6 केन्द्र हैं। एसपी कालूराम रावत ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश विधिवत करवा दिए गए हैं। इधर, जयपुर में इंटरनेट बंद को लेकर सम्भागीय आयुक्त टी. रविकांत ने आदेश जारी किया है। इसके तहत जयपुर जिले में 14 और 15 जुलाई को करीब नौ घंटे इंटरनेट बंद रहेगा। दोनों दिन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर अस्थाई प्रतिबंध लागू किया है।
पुलिस आयुक्तालय और जयपुर ग्रामीण के इन 219 परीक्षा केंद्रों पर 2जी, 3जी, 4जी डाटा (मोबाइल इंटरनेट), इंटरनेट सर्विसेज, बल्क एसएमएस/एमएमएस, वॉटस ऐप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया सेवाएं बंद रहेंगी। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (वॉयस कॉल्स और ब्रॉडबैंड इंटरनेट) की सुविधा यथावत रहेगी। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द होने पर इस साल दूसरी बार परीक्षा शनिवार से होगी। यह लिखित परीक्षा 13 हजार 142 पदों के लिए होगी। प्रदेश के 78 शहरों-कस्बों में कुल 654 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
शहर के पश्चिमी क्षेत्र में सर्वाधिक प्रभाव
इंटरनेट बंद का सबसे अधिक प्रभाव जयपुर के पश्चिमी क्षेत्र में होगा। यहां सर्वाधिक 84 केंद्र हैं। 44 तो झोटवाड़ा व करधनी क्षेत्र में हैं। पूर्व क्षेत्र में सबसे अधिक केंद्र सांगानेर व मालवीय नगर में हैं। पूर्व क्षेत्र में 38 केंद्र हैं। वहीं दक्षिण में 45 परीक्षा केंद्र हैं। करीब 15 केंद्र शिप्रा पथ व मानसरोवर के आस-पास हैं। उत्तर क्षेत्र में 32 केंद्र हैं। शास्त्री नगर व विद्याधर नगर में अधिक परीक्षा केंद्र हैं।
हर केंद्र पर 25 से 30 पुलिस कर्मी
पुलिस मुख्यालय ने हर रेंज पर एक एडीजी को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी है। जिला पुलिस के साथ आरएसी व अन्य एजेंसियों को तैनात किया है। हर केंद्र पर उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी को जिम्मा दिया है तथा 25 से 30 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिसकर्मी व अधिकारी भी मोबाइल परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कैब बुकिंग पर असर
बैंक, कैब, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन बुकिंग, ई-वॉलेट ट्रांजेक्शन, ई-कॉमर्स, ऑनलाइन शॉपिंग, फ्लाइट, होटल व ट्रेन बुकिंग सहित इंटरनेट सेवा से जुड़े अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे। बैंकिंग और कारोबारी सूत्रों के अनुसार मोबाइल इंटरनेट बंद के आदेश से जयपुर जिले में इस दौरान आठ करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाइल से होने वाले ट्रांजेक्शन के कार्य प्रभावित होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो