scriptवागड़ में कमजोर पड़ा मानसून, पानी की आवक कम होने से माही बांध के सभी गेट बंद, कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान | Monsoon 2019 : Mahi dam gates closed due to reduced inward water | Patrika News

वागड़ में कमजोर पड़ा मानसून, पानी की आवक कम होने से माही बांध के सभी गेट बंद, कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 24, 2019 04:09:03 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Mahi Dam Banswara : वागड़ में कमजोर पड़ा मानसून, पानी की आवक कम होने से माही बांध के सभी गेट बंद, कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान

वागड़ में कमजोर पड़ा मानसून, पानी की आवक कम होने से माही बांध के सभी गेट बंद, कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान

वागड़ में कमजोर पड़ा मानसून, पानी की आवक कम होने से माही बांध के सभी गेट बंद, कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान

बांसवाड़ा. मानूसन और जल आवक कमजोर पडऩे से संभाग के सबसे बड़े माही बांध के गेट शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे बंद कर दिए गए। जानकारी के अनुसार सुबह से रात तक बांध में 117.64 क्यूमेक पानी की आवक हो रही थी। बांध का जलस्तर 281.20 मीटर पर रखते हुए सभी गेट बंद कर दिए। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।
जन्नत से कम नहीं माही का बैक वाटर क्षेत्र, लेकिन यहां के लोगों के लिए जन्नत में भी जारी है ‘जिंदगी की जंग’

भारी वर्षा का पूर्वानुमान
इधर, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा मंत्रालय के अधीन अधिशासी अभियंता माही मंडल गांधीनगर ने माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता सहित संभाग के अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें माही बेसिन के जलग्रहण क्षेत्रों में 24 अगस्त से भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। बांध में जल आवक बढऩे की संभावना को देखते हुए एसई प्रहलादराय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो