scriptबांसवाड़ा : आषाढ़ माह में मानसून ने किया हताश, वागड़ अंचल को अब सावन में अच्छी बारिश की आस | Monsoon 2020 Updates : Expect good rain in the Sawan in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : आषाढ़ माह में मानसून ने किया हताश, वागड़ अंचल को अब सावन में अच्छी बारिश की आस

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 20, 2020 01:02:40 pm

Monsoon In Rajasthan, Rain In Banswara : जिले में अच्छी बारिश के अभाव में फसल के सूखने की आशंका, किसानों को अभी मानसून से उम्मीद

बांसवाड़ा : आषाढ़ माह में मानसून ने किया हताश, वागड़ अंचल को अब सावन में अच्छी बारिश की आस

बांसवाड़ा : आषाढ़ माह में मानसून ने किया हताश, वागड़ अंचल को अब सावन में अच्छी बारिश की आस

बांसवाड़ा. जिले में जून माह के चौथे सप्ताह से समय से पहले ही मानसून के प्रवेश से इस वर्ष मेघों की भरपूर मेहर बरसने की उम्मीदें तो बलवती हुई, लेकिन आषाढ़ माह ने अंचलवासियों को मायूस किया। जुलाई में हुई बारिश को देखें तो हालात पिछले वर्ष जैसे ही है। वागड़ में 21 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है और किसानों को भी अच्छी बारिश का इंतजार है। जिले में इस साल मानसून के जल्दी आने के बाद बारिश का दौर अनियमित बना हुआ है। खंड वर्षा के चलते कही अधिक तो कहीं कम मेहर बरसी है। हालांकि कुछ इलाकों में दो-तीन दिन के अंतराल में छिटपुट बारिश हो रही है, लेकिन भरपूर बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अल्प वर्षा से सर्वाधिक प्रभावित बांसवाड़ा और सज्जनगढ़ क्षेत्र रहा है।
बांसवाड़ा में तिहरे हत्याकांड के सहआरोपी की गोली मारकर हत्या, बदले की नियत से वारदात की आशंका, फैली सनसनी

… तो नुकसान संभव
जिले में खरीफ की प्रमुख फसल मक्का की बुवाई पूरी हो चुकी है। इसके अलावा सोयाबीन, अरहर, कपास आदि की बुवाई भी लक्ष्यानुरूप हो चुकी है। चावल की बुवाई करीब 15 हजार हैक्टैयर में पर्याप्त बारिश के अभाव में नहीं हुई है। अब फसलों को बारिश का इंतजार है। आने वाले तीन-चार दिनों भरपूर बारिश नहीं हुई तो फसलों को नुकसान संभव है। विशेष रूप से बांसवाड़ा, अरथूना, सज्जगढ़ और शेरगढ़ इलाकों में फसलें सूखने की आशंका है। इस संबंध में कृषि उप निदेशक विस्तार भूरालाल पाटीदार ने कहा कि वर्तमान में फसलों की स्थिति क्रिटिकल है। आने वाले दिनों में बारिश के अभाव में फसलों को नूकसान हो सकता है। इसे लेकर किसान चिंतित है और उम्मीद भी जता रहे है।
बांसवाड़ा में गोलीकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने पर अड़े लोग, देखें वीडियो..

अबतक जिले में वर्षा
बांसवाड़ा 173 मिमी
केसरपुरा 218 मिमी
दानपुर 202 मिमी
घाटोल 356 मिमी
भूंगड़ा 256 मिमी
जगपुरा 218 मिमी
गढ़ी 250 मिमी
लोहारिया 239 मिमी
अरथूना 172 मिमी
बागीदौरा 264 मिमी
शेरगढ़ 136 मिमी
सल्लोपाट 217 मिमी
कुशलगढ़ 299 मिमी
सज्जनगढ़ 175 मिमी
कुल 3175 मिमी
औसत 226.79 मिमी

ट्रेंडिंग वीडियो