scriptबांसवाड़ा में पहली बार होगा क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर का चातुर्मास, जयकारों के साथ 14 को मंगल प्रवेश | Muni Pratik Sagar Chaturmas in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा में पहली बार होगा क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर का चातुर्मास, जयकारों के साथ 14 को मंगल प्रवेश

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 13, 2019 06:14:59 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

बांसवाड़ा जैन समाजजनों में उत्साह, जयकारों से गूंजेगा शहर

banswara

बांसवाड़ा में पहली बार होगा क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर का चातुर्मास, जयकारों के साथ 14 को मंगल प्रवेश

बांसवाड़ा. क्रांतिवीर मुनि प्रतीकसागर का चातुर्मास बांसवाड़ा में होगा। मंगल प्रवेश 14 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे गांधी मूर्ति से जुलूस के साथ होगा। कार्यक्रम को लेकर समाजजन उत्साहित हैं। पुष्प वर्षा योग कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां कर ली गई है। कमेटी महामंत्री महिपाल शाह, जुलूस व्यवस्था के संयोजक महेन्द्र कुवालिया ने बताया कि जुलूस में दो ध्वजा धारी घोड़े, दो बैंड, ढोल, झलकियां, ऊंटगाडी में विविध वेशभूषा में बालक-बालिकाए, 251 सौभाग्यवती महिलाएं मस्तक पर मंगल कलश धारण कर सम्मिलित होगी। 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाए पंचरंगी ध्वजा लेकर चलेंगे। सभी युवा मडण्ल, बालिका मंडल भक्ति नृत्य करते हुए चलेंगे। वर्षायोग कमेटी उपाध्यक्ष विजेन्द्र सेठ, राजेन्द्र वोरा ने बताया कि जगह-जगह मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, आरती कर अभिनन्दन होगा। मुख्य मार्ग से होते हुए जुलूस कार्यक्रम स्थान दिगम्बर जैन मांगलिक भवन बाहुबली कॉलोनी पहुंचेगा। जहां 9 बजे सभा होगी।
बांसवाड़ा में सर्वसमाज मिलकर लगाएगा महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा, प्रशासन भी करेगा सहयोग

होंगे विविध कार्यक्रम
सुमतिनाथ युवा मडण्ल के अध्यक्ष शैलेन्द्र कोठारी ने बताया कि दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में सुबह 9 बजे से विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बालिकाओं की ओर से नृत्य, मंगलाचरण, चित्र अनावरण, मुनिश्री का पादप्रक्षालन 108 दीपों से महाआरती, मुनिश्री के विशेष प्रवचन होगे। महावीर बोहरा, महावीर चितौड़ा, अनन्तनाथ मंदिर अध्यक्ष मांगीलाल कोठारी, मोहन कॉलोनी अध्यक्ष दिनेश जैन, हाऊसिंग बोड मंदिर अध्यक्ष राजमल जैन आदि ने समाजजनों से जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया है।
जीवन का हर दिन उत्सव
हाऊसिंग बोर्ड मंदिर के स्वाध्याय भवन में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि ने कहा कि जीवन का हर दिन उत्सव बनाकर जीओ तो मौत भी महोत्सव बन जाएगी। आज आदमी घर, दुकान, कपड़े, खाना सभी वस्तुओं को व्यवस्थित चाहता है, मगर जीवन व्यवस्थित नहीं जीना चाहता है। आदमी जी रहा है, मगर यह नहीं पता कि वह क्यों जी रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो