प्रकरण को लेकर टिमेड़ा बड़ा निवासी मड़सिया पुत्र मालजी राणा ने गांव के प्रवीण पुत्र सोहन हरिजन, उसकी पत्नी सुनीता, भाई अजय आदि के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार शाम को आरोपियों ने बेटे सुनील के साथ मारपीट की। रविवार दोपहर उसने गांव के पंचों को बुलाया। फिर आरोपियों को बुलाकर बातचीत चल ही रही थी कि आरोपी गालीगलौज कर मारपीट पर आमादा हुए। मौके पर भाई दलसिंह पर प्रवीण ने लात-मुक्के चलाए। इस दौरान नाजुक अंग पर लात लगने से दलसिंह वहीं बेसुध हो गया। उसे कुशलगढ़ अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच, परिवादी के परिजनों और ग्रामीणों ने बदले में प्रवीण और उसके परिवार के घरों पर पर धावा बोल दिया। प्रवीण और उसके परिवार के अन्य लोग भाग गए। पीछे ग्रामीणों ने पांच-छह घरों में आगजनी कर दी। अचानक हुए घटनाक्रम पर पुलिस फिर दौड़ी। नगर निकाय से दमकल दल भी बुलाकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। इसके बाद आसपास के थानों से पुलिस जाब्ता बुलवाया। जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना भी पहुंचे। मौका मुआयने के बाद आगजनी से पीडि़त परिवार का कोई सदस्य नहीं मिलने पर पुलिस ने अपनी ओर से केस दर्ज किया। बाद में एसपी मीना ने कहा कि मौके पर जाब्ता तैनात किया है। कानून-व्यवस्था के लिहाज से स्वयं कैंप कर अधिकारियों को निगरानी में लगाया है। मौके पर शांति है।