scriptबांसवाड़ा नगर परिषद में अब कांग्रेस का हाथ, 76 बरस की उम्रदराज और 21 वर्षीय युवा पार्षद का साथ | nagar nikay chunav 2019 : elderly and youngest councillors in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा नगर परिषद में अब कांग्रेस का हाथ, 76 बरस की उम्रदराज और 21 वर्षीय युवा पार्षद का साथ

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 19, 2019 09:01:18 pm

Submitted by:

deendayal sharma

बांसवाड़ा नगर परिषद में उम्र के लिहाज से अब अनुभव और तरुणाई की ताकत एक साथ काम करते दिखेगी। निकाय चुनाव परिणाम से कांग्रेस का बोर्ड बनना तय होने के साथ विजेता भी इसी राजनीतिक दल के सबसे उम्रदराज और युवा निर्वाचित होकर सामने आए हैं।

बांसवाड़ा नगर परिषद में अब कांग्रेस का हाथ, 76 बरस की उम्रदराज और 21 वर्षीय युवा पार्षद का साथ

बांसवाड़ा नगर परिषद में अब कांग्रेस का हाथ, 76 बरस की उम्रदराज और 21 वर्षीय युवा पार्षद का साथ

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा नगर परिषद में उम्र के लिहाज से अब अनुभव और तरुणाई की ताकत एक साथ काम करते दिखेगी। मंगलवार को निकाय चुनाव परिणाम से कांग्रेस का बोर्ड बनना तय होने के साथ विजेता भी इसी राजनीतिक दल के सबसे उम्रदराज और युवा पार्षद निर्वाचित होकर सामने आए हैं।
विजयी कांग्रेसी उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 51 से जायदा खातून सबसे बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 76 है, वहीं वार्ड नंबर 60 से इसी दल से 21 वर्षीय स्नेहल जॉन सबसे युवा पार्षद बने हैं। उधर, विपक्ष के खेमे में अब भाजपा में सबसे बुजुर्ग 66 वर्षीय ओम पालीवाल हैं, जबकि सबसे युवा धनेश रावत व कल्पेश सेवक दोनों 29-29 वर्ष की आयु में पार्षद बने हैं।
दोनों तरफ उच्च शिक्षित भी

खास बात यह भी है कि शैक्षणिक योग्यता की दृष्टि से कांग्रेस से वार्ड नंबर 57 से जीत हासिल करने वाली हेतल गरासिया मास्टर इन फार्मेसी है, तो भाजपा में वार्ड 25 से जीतकर आए आशीष आर जैन चार्टड अकाउंटेंट हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो