scriptबांसवाड़ा नगर निकाय चुनाव : कई वार्डों में मचा बवाल, धक्का-मुक्की और हाथापाई पर पुलिस ने किया बीच-बचाव | nagar nikay chunav 2019 : Uproar in many wards and scuffle, controled | Patrika News

बांसवाड़ा नगर निकाय चुनाव : कई वार्डों में मचा बवाल, धक्का-मुक्की और हाथापाई पर पुलिस ने किया बीच-बचाव

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 17, 2019 12:15:17 pm

Submitted by:

deendayal sharma

बांसवाड़ा नगर परिषद के 60 वार्डों में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस को खासी भागदौड़ करनी पड़ी। यहां कुछ स्थानों पर विवाद हुए और कार्यकर्ता आपस में उलझे। दो जगह मारपीट की वारदातें हुईं। आरोप प्रत्यारोप के बीच मतदान केंद्रों के बाहर धक्का-मुक्की और हाथापाई तक की नौबत आई।

बांसवाड़ा नगर निकाय चुनाव : कई वार्डों में मचा बवाल, धक्का-मुक्की और हाथापाई पर पुलिस ने किया बीचबचाव

बांसवाड़ा नगर निकाय चुनाव : कई वार्डों में मचा बवाल, धक्का-मुक्की और हाथापाई पर पुलिस ने किया बीचबचाव

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा नगर परिषद के 60 वार्डों में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस को खासी भागदौड़ करनी पड़ी। यहां कुछ स्थानों पर विवाद हुए और कार्यकर्ता आपस में उलझे। दो जगह मारपीट की वारदातें हुईं। आरोप प्रत्यारोप के बीच मतदान केंद्रों के बाहर धक्का-मुक्की और हाथापाई तक की नौबत आई।वार्ड 20 में अनाज भण्डारण भवन में स्थित मतदान केन्द्र के बाहर दोपहर करीब पौने दो बजे हंगामा हो गया। विरोध इस बात को लेकर हुआ कि एक पोहे-कचोरी की दुकान पर पोहे खाए जा रहे थे। एक दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया और आरोप लगाए कि मतदान अपने पक्ष में कराने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसी बीच पहुंचे एरिया मजिस्ट्रेट ने पूरी बात सुनकर मामला शांत किया। ऑटो से मतदाताओं को लाने पर आपत्ति वार्ड 26 के महात्मा गांधी विद्यालय बूथ पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी की पुत्री ऑटो से मतदाताओं को लेकर मतदान केंद्र तक पहुंच रही थी, इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति की तो विवाद हो गया। तत्काल मौके पर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया। प्रत्याशी भी आपस में उलझे, कोतवाली पहुंचा केस वार्ड 22 में बालिका विद्यालय खांदू कॉलोनी बूथ पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच विवाद हुआ। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। बाद में भाजपा नेता राजेश कटारा ने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दी। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से मतदाताओं को जबरन ऑटो में बैठाकर मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है, जबकि मतदाता ऑटो में बैठना नहीं चाहते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आशीष मेहता ने आरोप लगाया कि गांगड़तलाई और छोटी सरवन से कुछ युवकों को बुलवाकर हंगामा कराया गया। प्रत्याशी के छोटे भाई का कॉलर पकडकऱ धमकी दी गई। जानकारी मिलने के बाद राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया भी मौके पर पहुंचे। इसके पहले भाजपा प्रत्याशी ओम पालीवाल और पुलिस के बीच भी बहस हुई। रह-रहकर हंगामा वार्ड 25 और 27 के लिए राबाउप्रावि खांदू कॉलोनी में बनाए बूथ के बाहर रह-रहकर हंगामा हुआ। यहां मतदाताओं के सहयोगियों को पुलिस ने अंदर जाने से रोका तो विवाद हुआ। यहां कांगे्रस के एक पूर्व पदाधिकारी पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। लोगों की भीड़ होने पर पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक मामला फर्जी वोट का भी बांसवाड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच के हाउसिंग बोर्ड बूथ पर फर्जी वोट डालने का मामला सामने आया। एक महिला कस्तूरी का वोट अन्य महिला डाल गई। महिला तब अपने वोट डालने पहुंची तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। अभिकर्ता की जगह अन्य व्यक्ति बैठाने पर हंगामावार्ड 16 के बूथ नंबर 19 पर करीब डेढ़ बजे एक दल के अभिकर्ता की जगह रिलीवर न बैठकर अन्य व्यक्ति बैठ गया। दूसरे दल के कार्यकर्ताओं ने भनक लगते ही मतदान केन्द्र के अंदर हंगामा कर दिया। मतदानकर्मी व तैनात पुलिसकर्मी एकाएक सकते में आ गए। मतदान कर्मियों ने अभिकर्ता के स्थान पर बैठे व्यक्ति को बाहर निकाला। इसी बीच भीड़ में से किसी ने मतदान कक्ष के दरवाजे पर आते-आते अभिकर्ता की जगह बैठने वाले व्यक्ति के गाल पर जोर से थप्पड़ जड़ दिया। इससे हंगामा और बढ़ गया। मतदान कक्ष से बाहर शोर-शराबा हो गया व नौबत धक्का-मुक्की व हाथापाई की पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और भीड़ को हटाया। मामले में बूथ प्रभारी मनोहरलाल डामोर ने बताया कि अभिकर्ता के रिलीवर के बजाय अन्य व्यक्ति बिना बताए आकर बैठ गया था। पता चलते ही उसे बाहर कर दिया। हंगामे के दौरान मतदान प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पडऩे दिया। … तो वोट नहीं डालू वार्ड 16 के बूथ नंबर 19 पर हुए हंगामे के बीच मतदान कर रहे एक दल के कार्यकर्ता ने कहा कि यह अंदर क्या कर रहा है। तो उसने कहा कि मतदान करने आया हूं। बताओ वोट डालू या नहीं। बाद में पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया। वार्ड 45 में मशीन खराब, एक घंटे मतदान ठप वार्ड नंबर 45 की ईवीएम मशीन अचानक ही अटक गई और एक घंटे तक मतदान ठप रहा। इसके बाद तकनीकी के जानकार लोग पहुंचे और ईवीएम को शुरू किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो