बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : तपोभूमि लालीवाव मठ में पौथी यात्रा से शुरु हुई ‘नानी बाई रो मायरो’

www.patrika.com/rajasthan-news

बांसवाड़ाJul 23, 2018 / 03:56 pm

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : तपोभूमि लालीवाव मठ में पौथी यात्रा से शुरु हुई ‘नानी बाई रो मायरो’

बांसवाड़ा. लालीवाव मठ में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव के तहत हरिओमदास महाराज के सानिध्य में नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ रविवार को पोथी यात्रा से हुआ। मठ के प्रधान देवता पद्मनाभ मंदिर से पौथी यात्रा कथा पांडाल तक पहुंची, जहां आरती एवं भजनों के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। साध्वी जयमाला वैष्णव ने बताया कि नानी बाई रो मायरो श्रीकृष्ण भगवान के परम भक्त नरसी मेहता की कथा है एवं यह कथा कृष्ण की भक्ति एवं विश्वास की अनोखी कथा है। वहीं, पार्थिव शिवलिंग पूजा एवं रुद्राभिषेक पूजन गोपालसिंह व निमेश पाटीदार परिवार द्वारा किया गया। माल्यार्पण विश्वम्भर, योगेश वैष्णव, महेश राणा, सुखलाल सोलंकी, संतोष अग्रवाल, मिलोती, सुनीता विश्वास, विमल भट्ट आदि ने किया। संचालन शांतिलाल भावसार ने किया।
भजनों पर थिरके श्रृदालुओं के कदम
कथा के मध्य जैसे ही जयमाल दीदी ने भजन राम धून लागी, गोपाल धून लागी गाया तो भक्तजन भक्ति में भाव विभोर होकर भक्ति के रंग में थिरकने लगे। इसके साथ ही मीरा के प्रभु गिरधर नागर आदि भजन प्रस्तुत किए।
‘शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक’
मठ में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान साध्वी जयमाला ने हम सभी को बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की बात कही। कथा के पहले दिन उन्होंने ने बताया कि बच्चे शिक्षा तो प्राप्त कर ही रहे हैं, लेकिन संस्कार भूल रहे हैं। संस्कारवान नई पीढ़ी ही उनके जीवन को सफल और सार्थक कर सकती है।
कथा में एकाग्रता, साधना व श्रद्धा जरूरी
कथा के दौरान महंत हरिओमदास ने वक्ता में 32 लक्षण के साथ ही कथा के लिए एकाग्रता, साधना और श्रद्धा बेहद आवश्यक होने की बता कही। उन्होंने कहा कि भगवान का नाम बंधन से मुक्त करता है। अगर भगवान की पूजा अर्चना करने का समय नहीं है तो सिर्फ भगवान का स्मरण कर भगवन नाम का जाप करते रहें इसी से भगवान प्रसन्न होते हंै।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : तपोभूमि लालीवाव मठ में पौथी यात्रा से शुरु हुई ‘नानी बाई रो मायरो’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.