बांसवाड़ा. जिला हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में खेल स्टेडियम में खेली जा रही 45वीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपना खेल कौशल दिखा रहे हैँ। मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान राजस्थान और चंडीगढ़ की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया।संघ अध्यक्ष ललित कुमार कलाल ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान ने स्पोर्ट्स अकादमी को 31-12 अंकों के बड़े अंतर से हराया। इसमें राजस्थान के विक्रम ने आठ, दिनेश ने सात, मोहित व गोविंद ने पांच-पांच, देवेन्द्र और हर्षिल ने तीन-तीन अंक अपनी टीम के लिए जुटाए। इसके अतिरिक्त झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 31-26, चंडीगढ़ ने गुजरात को 20-06, दिल्ली ने तेलंगाना को 19-9, उत्तर प्रदेश के केरल को 27-15 अंकों के अंतर से हराया।रोमांचक रहा मुकाबला कर्नाटक और मणिपुर के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी अंकों के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। इस मैच में कर्नाटक ने मणिपुर को 20-18 के अंतर से हराया। वहीं आंध्रप्रदेश व पंजाब के बीच मैच 21-21 अंकों से टाई रहा। बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 24-15, उत्तराखंड ने लद्दाख को 18-14, तमिलनाडू ने लक्षद्वीप को 18-10, उड़ीसा ने एमएचए को 20-17, त्रिपुरा ने आसाम को 27-12, मध्यप्रदेश ने दमन-दीव को 24-15, हरियाणा ने महाराष्ट्र को 31-24 के अंतर से हराया।शाम चार बजे से शुरू हुए मुकाबलों में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 21-6, चंडीगढ़ ने लक्षद्वीप को 25-11, तेलंगाना ने उड़ीसा को 20-15, उत्तरप्रदेश ने त्रिपुरा को 20-18, कर्नाटक ने दमन-दीव को 20-14, हरियाणा ने बिहार को 32-19, छत्तीसगढ़ ने लद्दाख को 22-20 तथा राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को 32-15 के अंतर से हराया।
बांसवाड़ा. जिला हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में खेल स्टेडियम में खेली जा रही 45वीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपना खेल कौशल दिखा रहे हैँ। मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान राजस्थान और चंडीगढ़ की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया।संघ अध्यक्ष ललित कुमार कलाल ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान ने स्पोर्ट्स अकादमी को 31-12 अंकों के बड़े अंतर से हराया। इसमें राजस्थान के विक्रम ने आठ, दिनेश ने सात, मोहित व गोविंद ने पांच-पांच, देवेन्द्र और हर्षिल ने तीन-तीन अंक अपनी टीम के लिए जुटाए। इसके अतिरिक्त झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 31-26, चंडीगढ़ ने गुजरात को 20-06, दिल्ली ने तेलंगाना को 19-9, उत्तर प्रदेश के केरल को 27-15 अंकों के अंतर से हराया।रोमांचक रहा मुकाबला कर्नाटक और मणिपुर के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी अंकों के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। इस मैच में कर्नाटक ने मणिपुर को 20-18 के अंतर से हराया। वहीं आंध्रप्रदेश व पंजाब के बीच मैच 21-21 अंकों से टाई रहा। बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 24-15, उत्तराखंड ने लद्दाख को 18-14, तमिलनाडू ने लक्षद्वीप को 18-10, उड़ीसा ने एमएचए को 20-17, त्रिपुरा ने आसाम को 27-12, मध्यप्रदेश ने दमन-दीव को 24-15, हरियाणा ने महाराष्ट्र को 31-24 के अंतर से हराया।शाम चार बजे से शुरू हुए मुकाबलों में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 21-6, चंडीगढ़ ने लक्षद्वीप को 25-11, तेलंगाना ने उड़ीसा को 20-15, उत्तरप्रदेश ने त्रिपुरा को 20-18, कर्नाटक ने दमन-दीव को 20-14, हरियाणा ने बिहार को 32-19, छत्तीसगढ़ ने लद्दाख को 22-20 तथा राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को 32-15 के अंतर से हराया।