scriptNOTA is overshadowing other parties and independents except BJP-Congre | भाजपा-कांग्रेस को छोड़ अन्य दलों व निर्दलीयों पर भारी पड़ रहा नोटा | Patrika News

भाजपा-कांग्रेस को छोड़ अन्य दलों व निर्दलीयों पर भारी पड़ रहा नोटा

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 27, 2023 10:14:55 pm

बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट की महत्ता है और इसी आधार पर चुनाव परिणाम तय होते हैं, किंतु कई बार पसंद का प्रत्याशी नहीं होने पर मतदाता वोट नहीं डालते हैं। इससे मतदान प्रतिशत घटता है। अधिकाधिक मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में नोटा का विकल्प दिया, किंतु गत दो चुनाव को देखें तो बांसवाड़ा में नोटा भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों पर भारी पड़ा है। 2013 में कुशलगढ़ और 2018 में घाटोल सीट पर जीत के अंतर से अधिक नोटा में वोट दर्ज हुए थे।

राजस्थान का रण
राजस्थान विधानसभा चुनाव
बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट की महत्ता है और इसी आधार पर चुनाव परिणाम तय होते हैं, किंतु कई बार पसंद का प्रत्याशी नहीं होने पर मतदाता वोट नहीं डालते हैं। इससे मतदान प्रतिशत घटता है। अधिकाधिक मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में नोटा का विकल्प दिया, किंतु गत दो चुनाव को देखें तो बांसवाड़ा में नोटा भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों पर भारी पड़ा है। 2013 में कुशलगढ़ और 2018 में घाटोल सीट पर जीत के अंतर से अधिक नोटा में वोट दर्ज हुए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.