scriptबांसवाड़ा में 30 जून को पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव, 2 जुलाई को होगी मतगणना | Panchayati raj by-election on 30th June in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा में 30 जून को पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव, 2 जुलाई को होगी मतगणना

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 16, 2019 02:31:59 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

मतदान दिवस 30 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा

banswara

बांसवाड़ा में 30 जून को पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव, 2 जुलाई को होगी मतगणना

बांसवाड़ा. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के तहत पंचायत समिति सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव 30 जून को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार 17 जून को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 19 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। संवीक्षा 20 जून को प्रात: 11.30 बजे तक होगी तथा नाम निर्देशन पत्र 21 जून दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकेंगे। इसके उपरांत चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। आवश्यक होने पर तो 30 जून को मतदान होगा। इसके लिए 29 जून को मतदान दलों की रवानगी होगी। मतदान दिवस 30 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 2 जुलाई प्रात: 8 बजे होगी।
10 पंसस के पद रिक्त
घाटोल पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 18 (अजजा महिला) व 24 (अजजा सामान्य), आनन्दपुरी पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 4 (अजजा महिला), कुशलगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 10 (अजजा महिला), 11 (अजजा सामान्य), 14 (अजजा सामान्य), 15 (अजजा सामन्य) व 16 (अजजा सामान्य), सज्जनगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 17 (अजजा महिला) तथा गढ़ी पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 14 (महिला, सामान्य) के रिक्त पदों पर उप चुनाव होंगे।
कालाबाजारी : डिटर्जेंट बनाने के लिए केमिकल के रूप में काम ले रहे यूरिया, खेतों में फसलों के लिए होती है खाद की किल्लत

यह रहेगा पंच-सरपंच उपचुनाव कार्यक्रम
पंच-सरपंच के उपचुनाव के लिए नोटिस 17 जून को जारी किया जाएगा। इसके लिए मतदान दलों की रवानगी 24 जून को होगी। इसके अगले दिवस 25 जून को प्रात: 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा दोपहर 3 बजे तक अभ्यार्थिता की वापसी संभव हो सकेगी। इसके उपरांत यदि मतदान आवश्यक हुआ तो 30 जून को मतदान होगा, इसके लिए 29 जून को मतदान दलों की रवानगी होगी। मतदान दिवस पर 30 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतों की गणना की जाएगी।
2 सरपंच व 20 वार्ड पंच के पद रिक्त
कुशलगढ़ पंचायत समिति की कुशलपाड़ा ग्राम पंचायत तथा छोटी सरवन पंचायत समिति की फेफर ग्राम पंचायत में सरपंच का पद रिक्त है। घाटोल पंचायत समिति की कुवानिया ग्राम पंचायत के वार्ड 7, रूपजीका खेड़ा के वार्ड 5, बांसवाड़ा पंचायत समिति की सागवाडिय़ा ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 7, तलवाड़ा पंचायत समिति की सुंदनपुर ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 3, घलकिया ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 6, बागीदौरा पंचायत समिति की करजी ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 5, आनन्दपुरी पंचायत समिति की सुन्द्राव ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 7 के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे। इसी तरह तेजपुरा ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 8, कुशलगढ़ पंचायत समिति की टिमेड़ाबड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड 4, छोटी सरवा के वार्ड 7, सज्जनगढ़ पंचायत समिति की रोहनिया लक्ष्मणसिंह ग्राम पंचायत के वार्ड 7, सातसेराखुर्द के वार्ड 4, गढ़ी पंचायत समिति के पालोदा ग्राम पंचायत के वार्ड 12, राठडिय़ापाड़ा के वार्ड 1 व 9, आसन के वार्ड 6, सुजाजी का गढ़ा के वार्ड 3 तथा पनासीछोटी के वार्ड 2 के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो