बांसवाड़ा

महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों को मिलेगा देशभर के विशेषज्ञों से परामर्श, टेलीमेडिसिन सुविधा के साथ जुड़ी पीएम आयुष्मान योजना

– MG Hospital Banswara, PM Ayushman Yojana
– बांसवाड़ा अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का विस्तार- एक सितंबर से जुड़ा पीएम आयुष्मान योजना से- मरीजों को मिलेगी निशुल्क परामर्श सुविधा

बांसवाड़ाSep 19, 2019 / 03:20 pm

Varun Bhatt

महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों को मिलेगा देशभर के विशेषज्ञों से परामर्श, टेलीमेडिसिन सुविधा के साथ जुड़ी पीएम आयुष्मान योजना

बांसवाड़ा. डिलिटल इंडिया की दमक के बीच जिला मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल के रोगियों को टेलीमेडिसिन (ऑन लाइन परामर्श व उपचार) पद्धति से परामर्श और उपचार का दायरा बढऩे वाला है। राज्य सरकार ने 2016 में टेलिमेडिसिन पद्धति से जिला मुख्यालयों के बड़े राजकीय चिकित्सालयों में जयपुर के विशेषज्ञों से नि:शुल्क ऑनलाइन परामर्श व उपचार की सुविधा शुरू की थी। अब इसका विस्तार करते हुए देशभर के चिकित्सा विशेषज्ञों का लाभ दिलाने की कवायद शुरू की है।
एक सितंबर से हुई आयुष्मान से कनेक्ट
बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में अक्टूबर 2018 में टेलीमेडिसिन उपचार की सुविधा लागू की गई। अब तक इस पद्धति से यहां करीब 2500 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। अब इस योजना को भामाशाह के साथ प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से भी जोड़ा गया है। बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल को एक सितंबर को इस योजना से जोड़ा गया और 12 दिसम्बर से यहां आने वाले रोगी दिल्ली समेत देशभर के किसी भी कौने में बैठे चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेकर उपचार पा सकेंगे। टेलीमेडिसिन पर त्वचा संबंधित प्रतिदिन 12 से 15, पेट दर्द से संबंधित 3 से 5 और हृदय संबंधी एक से दो मरीज ऑनलाइन चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श व उपचार का नि:शुल्क लाभ ले रहे हैं।
#BitiyaAtWork : बांसवाड़ा LIC ऑफिस पहुंची बेटियां, माता-पिता को लोगों की मदद करते देखकर मिली प्रेरणा

कौनसा विशेषज्ञ किस दिन
हड्डी रोग विशेषज्ञ ऑर्थोपेडिशियन – सोमवार
चर्म रोग (स्किन एण्ड वीडी) – सोमवार व बुधवार
उदर रोग ( गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट) – मंगलवार
कैंसर रोग (ऑन्कोलॉजिस्ट)- मंगलवार
थॉयरायड/मधुमेह रोग (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट) – बुधवार
हृदय रोग (कॉर्डियोलॉजिस्ट) – गुरुवार व शनिवार
फिजियोथैरेपिस्ट – गुरुवार
गुर्दा रोग विशेषज्ञ (नेफ्रालॉलिस्ट)-शुक्रवार
स्नायु तंत्र रोग (न्यूरोलॉजिस्ट)-शुक्रवार
मूत्र रोग (यूरोलॉजिस्ट)- शनिवार
समय सुबह दस से शाम चार बजे
इनका कहना है…
योजना में रोग के उपचार के लिए आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर अस्पताल के रोगियों को गुणवत्तापूर्ण परामर्श व उपचार सेवा उपलब्ध की जा रही है।
धीरजकुमार बोई प्रभारी टेलीमेडिसिन सेवा एमजी अस्पताल बांसवाड़ा।

Home / Banswara / महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों को मिलेगा देशभर के विशेषज्ञों से परामर्श, टेलीमेडिसिन सुविधा के साथ जुड़ी पीएम आयुष्मान योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.