scriptVideo : शुद्ध का युद्ध : जागो जनमत यात्रा में युवाओं ने जाना फेंक न्यूज से बचने का तरीका, लिया मतदान का संकल्प | Patrika Jago Janmat Yatra Reached In Banswara | Patrika News

Video : शुद्ध का युद्ध : जागो जनमत यात्रा में युवाओं ने जाना फेंक न्यूज से बचने का तरीका, लिया मतदान का संकल्प

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 20, 2018 07:04:32 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/banswara-news

banswara

Video : शुद्ध का युद्ध : जागो जनमत यात्रा में युवाओं ने जाना फेंक न्यूज से बचने का तरीका, लिया मतदान का संकल्प

बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा मंगलवार को जिले में प्रवास के दूसरे दिन बागीदौरा विधान सभा क्षेत्र पहुंची। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र में बड़ोदिया कस्बे के ग्लोबल महाविद्यालय में में युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम में युवा मतदाताओं के साथ लोगों को फेक न्यूज और उससे बचने तरीकों के बारे में बताकर गुमराह नहीं होने की अपील की गई।
सोच समझकर मतदान करने का आह्वान
कार्यक्रम में पत्रिका के प्रतिनिधियों ने युवाओं और ग्रामीणों को वोट के महत्व के बारे में बताया। और किसी प्रलोभन में न पड़ सोच समझकर जनप्रतिनिध चुनने का आह्वान किया। साथ ही बताया कि मतदान के दिन वोट जरूर डालें, अक्सर देखा गया है कि मतदान के दिन लोग अवकाश का लाभ लेने के लिए मतदान नहीं करते। ऐसा न करें बल्कि मतदान के महत्व को समझें और अपन वोट अवश्य दें। साथ ही मतदान के लिए परिजनों, पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों को भी जागरूक करना है। अंत में उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने, कराने व जवाबदेह जनप्रतिनिधि को चुनने का संकल्प दिलाया गया।
राजस्थान का रण : बांसवाड़ा में टिकट बंटवारे पर नहीं थम रहा बवाल, निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी में वंचित दावेदार

बागीदौरा कस्बे में भी दिलाई शपथ
जागो जनमत यात्रा बागीदौरा कस्बे में पहुंची। जहां बस स्टैंड पर लोगों को संबोधित किया गया। इस दौरान लोगों को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने के बारे में बताया गया। साथ ही आमजन को राजस्थान पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार सर्वपल्ली राधा कृष्णनन महाविद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
ये रहे उपस्थित
निदेशक डॉ. सिद्धान्त जैन, प्रिंसिपल डॉ. पुनीत आमेटा, दिलीप पाटीदार, संजय जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं सर्वपल्ली राधा कृष्णनन महाविद्यालय में प्राचार्य शंकर सिंह राठोड़, अरविन्द कुमार देवड़ा, धनपाल दोसी, अदिति मेहता सहित स्टाफ उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो