scriptपत्रिका मेगा मानसून ऑफर में खुशियों की बरसात : सोमपुरा परिवार को वॉशिंग मशीन और यादव परिवार को मिला एयरकंडिशनर | Patrika Mega Monsoon Offer | Patrika News

पत्रिका मेगा मानसून ऑफर में खुशियों की बरसात : सोमपुरा परिवार को वॉशिंग मशीन और यादव परिवार को मिला एयरकंडिशनर

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 30, 2018 01:56:59 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/banswara-news

banswara

पत्रिका मेगा मानसून ऑफर में खुशियों की बरसात : सोमपुरा परिवार को वॉशिंग मशीन और यादव परिवार को मिला एयरकंडिशनर

पत्रिका मेगा मानसून ऑफर में खुशियों की बरसात : सोमपुरा परिवार को वॉशिंग मशीन और यादव परिवार को मिला एयरकंडिशनर

विजेता पाठकों ने राजस्थान पत्रिका को दिया धन्यवाद

बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका के मेगा मानसून ऑफर ‘जीतों करोड़ों के लाखों इनाम’ ने वागड़ में पुरस्कारों की बरसात की है। ऑफर के तहत विभिन्न इनाम विजेताओं की खुशियां भी दोगुनी हो गई है। पत्रिका के ठीकरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय में बुधवार को विजेता पाठकों को पुरस्कार वितरित किए गए। उपहार पाते ही पाठकों के चेहरे खिल गए। इस अवसर के लिए विजेता पाठकों ने पत्रिका को धन्यवाद दिया।
सोमपुरा ने जीती वाशिंग मशीन
मेगा मानसून ऑफर के तहत तलवाड़ा के रमेशचंद्र सोमपुरा ने वाशिंग मशीन जीती है। उन्हें पत्रिका कार्यालय में वाशिंग मशीन ईडीयू वल्र्ड कोचिंग सेंटर के निदेशक मिलन चाहिल, शाखा प्रबंधक बृजेश शर्मा ने भेंट किया। वितरक राजेश कुमार रमणलाल ने भी विजेता को बधाई दी। इस दौरान विजेता की पत्नी यशवंती देवी भी मौजूद रही। सोमपुरा परिवार ने कहा कि वे लंबे समय से पत्रिका के नियमित पाठक हैं। पत्रिका से ही दिन की शुरूआत होती है।
आशा ने एयरकंडिशनर पाया तो खिला चेहरा
सेनावासा गांव की आशा यादव ने एयरकंडिशनर (एसी) जीता है। उन्हें ज्ञायक गु्रप के निदेशक धनपाल शाह ने एसी सौंपा। इस दौरान आशा के परिजनों में आकाश यादव, प्रकाश यादव, शांति यादव, माहित्या यादव, हरीशचंद्र यादव आदि मौजूद रहे। प्रकाश यादव ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के सुपरहिट ऑफर में 2002 में उन्हें हीरो पुक भी खुली थी। एक बार फिर बड़ा मौका आया है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। आशा ने बताया कि घर में एसी की कमी थी, जिसे आज पत्रिका ने पूरा किया है। उन्होंने पत्रिका में हेल्थ सहित महिलाओं से जुड़ी पठनीय जानकारियों को भी बेहतर बताया। इधर, सेनावासा के वितरक मनोज वैष्णव ने भी विजेता परिवार को बधाई दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो