scriptबांसवाड़ा : पति सहित ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, सर्पदंश से मौत बताकर पुलिस को किया गुमराह | People in-laws was murdered woman in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : पति सहित ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, सर्पदंश से मौत बताकर पुलिस को किया गुमराह

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 15, 2020 12:08:40 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Murder In Rajasthan : नौ महीने तक चली जांच के बाद दम घुटने से मृत्यु की पुष्टि, आनंदपुरी पुलिस ने अब हत्या कर साक्ष्य छिपाने का भी आरोप जोड़ा

बांसवाड़ा : पति सहित ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, सर्पदंश से मौत बताकर पुलिस को किया गुमराह

बांसवाड़ा : पति सहित ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, सर्पदंश से मौत बताकर पुलिस को किया गुमराह

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या के बाद सर्पदंश का मामला बताकर एक परिवार ने पुलिस को गुमराह किया। मामले में उदयपुर जिले से पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर करीब नौ महीने में आनंदपुरी थाना पुलिस ने जांच पूरी कर इसका खुलासा किया है। साथ ही प्रकरण में पति और सास-ससुर समेत चार जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि शेरगढ़ के पास बेडाउ गांव में गत 5 नवंबर,2019 को 26 वर्षीया गुड्डी पत्नी मिथुन नट अपने ससुराल में अचेत होने पर आनंदपुरी सीएचसी ले जाई गई। वहां मृत्यु पर सीएचसी प्रभारी की इत्तला पर थाने से पुलिस दल पहुंचा, तो ससुराल के लोगों ने घर लिपते समय जहरीला जानवर काटने से मृत्यु होना बताया। इस बीच, मृतका के पिता उदयपुर जिले के गींगला थानान्तर्गत नट बस्ती, लोदा निवासी धनराज पुत्र धूलाजी नट ने ससुराल के लोगों पर हत्या करने आशंका जताई। इस पर शव बांसवाड़ा भेजकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। विवाहिता की मृत्यु शादी के सात साल के भीतर होने के मद्देनजर जांच एसडीएम, बागीदौरा के जिम्मे रही। बाद में एफएसएल जांच से विष के कारण मृत्यु होने की पुष्टि नहीं हुई तो अग्रिम अनुसंधान के लिए पत्रावली आनंदपुरी थाने को भेजी गई। इस पर सीआई कपिल पाटीदार ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश आगे बढ़ाई। करीब नौ महीने चली जांच से मामला हत्या का होना सामने आया। इस पर अब प्रकरण में आरोपी पति मिथुन, उसके पिता लक्ष्मण नट, सास सजुदेवी और देवर जिग्नेश नट को गिरफ्तार किया गया।
VIDEO : जुआफाल में डूबे किशोर का 24 घंटे बाद मिला शव, गोताखोरों ने गहरे पानी से निकाला, देखें वीडियो…

विसरे से संकेत नहीं, इसलिए झोंकी ताकत
प्रकरण में बागीदौरा डीएसपी गजेंद्रसिंह राव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद एफएसएल जांच के लिए मृतका का विसरा भेजा गया। लैब ने महिला के विसरे में जहर ही नहीं होने की पुष्टि की, तो जानवर काटने की कहानी पर शंका हुई। बाद में जब सीआई पाटीदार ने ससुराल के पड़ोसियों और मृतका के पीहर पक्ष से पूछताछ कर साक्ष्य बटौरे तो गुड्डी को प्रताडि़त किए जाने की पुष्टि हुई। फिर सीएचसी के डॉक्टर और स्टाफ से भी पूछताछ कर रेकॉर्ड लिया गया। पता चला कि महिला की मौत दम घुटने से हुई है। इस पर हत्या कर साक्ष्यों से छेड़छाड़ और बाद में आकस्मिक मृत्यु का रूप देने पर कार्रवाई की गई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो