scriptबांसवाड़ा में सिमटने लगी झोलाछापों की दुकानें, एक ही दिन में आठ गिरफ्तार, पत्रिका ने कई बार उठाया है मुद्दा | Police action on jholachap doctors in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा में सिमटने लगी झोलाछापों की दुकानें, एक ही दिन में आठ गिरफ्तार, पत्रिका ने कई बार उठाया है मुद्दा

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 31, 2019 12:33:15 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

– मोटागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई- पत्रिका भी कई बार उठा चुका है झोलाछापों का मुद्दा

बांसवाड़ा में सिमटने लगी झोलाछापों की दुकानें, एक ही दिन में आठ गिरफ्तार, पत्रिका ने कई बार उठाया है मुद्दा

बांसवाड़ा में सिमटने लगी झोलाछापों की दुकानें, एक ही दिन में आठ गिरफ्तार, पत्रिका ने कई बार उठाया है मुद्दा

गनोड़ा/बांसवाड़ा. स्वास्थ्य सेवा के नाम पर खुले आम ग्रामीणों से फर्जीवाड़ा कर धन ऐंठने वाले झोलाछापों पर नकेल कसनी शुरू हो गई है। एक भोपे द्वारा उपचार के नाम पर महिला को गर्म सांकलों से मारने और हाथ में अंगारे देने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मोटागांव पुलिस ने क्षेत्र के 8 झोलाछापों को गिरफ्त में लिया। कार्रवाई को लेकर मोटागांव थानाधिकारी नागेंद्रङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि दुबारा किसी के साथ ऐसी घटना नहीं हो उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। राठौड़ ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से कहा है कि यदि कोई भोपा या झोलाछाप उपचार के नाम पर अमानवीय कृत्य कर रहा है तो जानकारी पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।
महिला पर बताया भूतनी का साया, उपचार के नाम पर भोपे ने हथेलियों पर अंगारे रखवाए, गर्म सांकलों से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन्हें लिया हिरासत में
पुलिस ने कार्यरत झोलाछाप गोविंद कुमार पुत्र अजीतचंद्र सरकार हाल मुकाम गनोड़ा, पन्नालाल कलाल बस्सीआड़ा, राजू विश्वास पुत्र सुनील, तुषार कुमार विश्वास पुत्र रंजन विश्वास, प्रतीम सिंह पुुत्र रणसिंह हाल मोटागांव, रवींद्र सरकार पुत्र रघुनाथ सरकार, उत्तम सिंकदर पुत्र रामप्रसाद को गिरप्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो