scriptनींद में घर से निकलकर नेशनल हाईवे पर आ गया 4 साल का मासूम बच्चा, पुलिस ने रातभर संभाला और… | Police handed over child found on highway to family | Patrika News

नींद में घर से निकलकर नेशनल हाईवे पर आ गया 4 साल का मासूम बच्चा, पुलिस ने रातभर संभाला और…

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 28, 2019 04:36:16 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Rajasthan Latest News : दूसरे दिन परिजनों का पता लगाकर किया सुपुर्द

नींद में घर से निकलकर नेशनल हाईवे पर आ गया 4 साल का मासूम बच्चा, पुलिस ने रातभर संभाला और...

नींद में घर से निकलकर नेशनल हाईवे पर आ गया 4 साल का मासूम बच्चा, पुलिस ने रातभर संभाला और…

बिछीवाड़ा/डूंगरपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर रिजवा घाटी के समीप रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को एक मासूम बच्चा रोता हुआ मिला। पुलिस ने रात भर उसे थाने में संभाला और शुक्रवार को अभिभावकों का पता लगाकर सुपुर्द किया। अभिभावकों का कहना है कि बच्चा नींद में घर से निकल गया था। थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि गुरुवार को रात्रिगश्त के दौरान हाईवे पर बौखला फला सेरावाड़ा के समीप रिजवा घाटी पर एक बच्चा रोता हुआ मिला। आसपास परिजनों के बारे में पूछने पर कुछ पता नहीं चल पाया। इस पर बच्चे को थाने पर लाए। दुलार कर शांत किया। इसके बाद बच्चे ने अपना नाम विशाल व पिता का रमेश होना बताया। इससे ज्यादा कोई जानकारी बच्चा नहीं दे पाया। इस पर सीएलजी सदस्यों को अवगत कराया, साथ ही वाट्सअप गु्रपों पर भी सूचना वायरल कराई। इससे उसके पिता बौखला फला सेरावाड़ा निवासी रमेश पुत्र अमरा वरहात का पता लगाकर उसे थाने पर बुलाया। बच्चे की ओर से अपने पिता को पहचान लेने पर रमेश को बच्चा सुपुर्द किया। पुलिस को जिस जगह पर बच्चा मिला, वहां से उसके घर की दूरी करीब 400 मीटर है। बच्चा वहां से चलते हुए हाईवे तक पहुंच गया। दूसरी ओर बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि बालक नींद में घर से निकल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो