बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : वर्दीधारी ने बरसाए डंडे, टायर पंक्चर बनाने वाले दिव्यांग को बेरहमी से पीटा

Jan Anushashan Pakhwada In Rajasthan : वायरल वीडियो देखकर चौंके लोग, दो मोटरसाइकिल को भी किया क्षतिग्रस्त

बांसवाड़ाMay 01, 2021 / 05:38 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा : वर्दीधारी ने बरसाए डंडे, टायर पंक्चर बनाने वाले दिव्यांग को बेरहमी से पीटा

बांसवाड़ा. कफ्र्यू के बावजूद शुक्रवार को दुकान खोलकर पंक्चर बना रहे एक दिव्यांग पर वर्दीधारी ने जमकर डंडे बरसाए। उदयपुर मार्ग पर लीयो सर्किल के पास सुबह करीब नौ बजे के इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ तो सभी चौंक गए। हुआ यों कि यहां सर्किल के करीब गाडिय़ों के टायरों के पंक्चर बनाकर गुजारा करने वाले दिव्यांग कमलेश बैरागी को काम करता देखकर एक वर्दीधारी दूर से दौड़ता हुआ आया और ल_ से धुनाई शुरू कर दी। इस बीच, बैरागी ने गुहार भी की, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी और जवान काफी देर तक डंडे बरसाता रहा। फिर चेतावनी देते हुए लौटते समय जवान ने यहां खड़ी दो मोटरसाइकिलों पर भी डंडे मारे और लातें मारकर उन्हें गिराकर चलता बना। यहां पीछे एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में यह नजारा कैद हुआ तो बाद में उसके फुटेज वायरल किए गए। दूसरी ओर, इस बारे में चर्चा पर सदर सीआई रतनसिंह ने बताया कि कोरोना से क्षेत्र में रोज मौतें हो रही है, लेकिन लोग कफ्र्यू की पालना नहीं कर रहे। लीयो सर्किल पर होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं। किसी के साथ गंभीर मारपीट हुई है, तो इसे दिखवाया जाएगा।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : वर्दीधारी ने बरसाए डंडे, टायर पंक्चर बनाने वाले दिव्यांग को बेरहमी से पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.