scriptबांसवाड़ा के अरथूना इलाके में देसी शराब के ठिकानों पर पुलिस का धावा, भट्टियां तोड़ी, नष्ट किया हजारों लीटर वॉश | Police raid on desi liquor shops in Arthuna area of Banswara, broken | Patrika News

बांसवाड़ा के अरथूना इलाके में देसी शराब के ठिकानों पर पुलिस का धावा, भट्टियां तोड़ी, नष्ट किया हजारों लीटर वॉश

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 08, 2019 09:32:22 pm

Submitted by:

deendayal sharma

बांसवाड़ा जिले के अरथूना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध रूप से देसी शराब बनाने वालों के ठिकानों पर धावा बोला और शराब की भट्टियां तोड़ी। इस दौरान करीब चार हजार लीटर शराब नष्ट की।

बांसवाड़ा के अरथूना इलाके में देसी शराब के ठिकानों पर पुलिस का धावा, भट्टियां तोड़ी, नष्ट किया हजारों लीटर वॉश

बांसवाड़ा के अरथूना इलाके में देसी शराब के ठिकानों पर पुलिस का धावा, भट्टियां तोड़ी, नष्ट किया हजारों लीटर वॉश

बांसवाड़ा/अरथूना. जिले के अरथूना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध रूप से देसी शराब बनाने वालों के ठिकानों पर धावा बोला और शराब की भट्टियां तोड़ी। इस दौरान करीब चार हजार लीटर शराब नष्ट की।थानाधिकारी हरिशंकर कटारा ने बताया कि पुलिस दल ने क्षेत्र के कुशलकोट, वखतपुरा, टांडा आंजना, देवला, बाडिया, और चौहानमाता मार्ग से सटे ठिकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 90 लीटर देसी शराब जब्त की गई, वहीं मौकों पर ही चार हजार लीटर वॉश नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने इन्हें लेकर आबकारी अधिनियम के तहत चार जनों को गिरफ्तार भी किया।पकड़े गए आरोपियों में दवेला कोटड़ा निवासी प्रकाश पुत्र सरदार सिंघाड़ा, गरनावट आंजना निवासी मणीलाल पुत्र मोहन डामोर, बाडिया निवासी प्रकाश पुत्र वेलजी बामणिया और राजु पुत्र हुका गरासिया शामिल हैं। कटारा ने बताया कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को कुशलगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने आठ जगह धावे बोले और करीब दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट कर दो केस में देसी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो