scriptपंजाब की शराब गुजरात पहुंचाने के लिए तस्करों ने अपनाया राजस्थान का रास्ता, पुलिस ने बोर्डर पर छापा मारकर पकड़ी लाखों की शराब | Police seized restricted liquor in Rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

पंजाब की शराब गुजरात पहुंचाने के लिए तस्करों ने अपनाया राजस्थान का रास्ता, पुलिस ने बोर्डर पर छापा मारकर पकड़ी लाखों की शराब

सल्लोपाट थाना पुलिस की कार्रवाई, गुजरात जाने वाली थी शराब, तीन थाना क्षेत्रों से गुजरी शराब, मकान मालिक फरार

बांसवाड़ाJun 29, 2019 / 01:10 pm

Varun Bhatt

banswara

पंजाब की शराब गुजरात पहुंचाने के लिए तस्करों ने अपनाया राजस्थान का रास्ता, पुलिस ने बोर्डर पर छापा मारकर पकड़ी लाखों की शराब

बांसवाड़ा. (गांगड़तलाई). तीन थाना इलाकों की सीमाओं से गुजरने के बाद सल्लोपाट पहुंची पंजाब की शराब के 525 कर्टन गुजरात पहुंचने से पहले ही गुरुवार रात पुलिस ने जब्त कर लिए। शराब की बाजार कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी गई है। शराब स्थानीय तस्करों की मिलीभगत से गुजरात पहुंचने वाली थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 27 जून को सल्लोपाट थाना प्रभारी कपिल पाटीदार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सांगरिया निवासी सुखराम पुत्र दलसिंह राठौड़ के मकान में उसी गांव का चंदू लाल पुत्र पूनमचंद सिंगाड़ा एवं उसके सहयोगी आसपुर क्षेत्र के लाल सिंह व गढ़ी परतापुर निवासी नरेश भोई के माध्यम से राजस्थान में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब का यहां लाकर भंडारण किया गया है। मुखबिर ने बताया कि शराब गुजरात के झालोद, लीमड़ी, फ तेहपुरा क्षेत्र के शराब तस्करों को गुजरात में सप्लाई की जाएगी। इस सूचना पर एसआई कपिल ने पुलिसकर्मियों के साथ रात में ही सुखराम के घर दबिश दी। इस पर वह पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
बांसवाड़ा में प्रशासन ने दिखाई सख्ती, लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले 9 झोलाछाप डाक्टरों को दवाखाने बंद करने के आदेश

सेल फोर अरुणाचल प्रदेश लिखा था
तलाशी के दौरान मकान के एक कमरे से 525 कर्टन शराब बरामद हुई। शराब के पव्वे थे जो प्लास्टिक की थैलियों और सीमेंट के कट्टे में रखे हुए थे। प्रत्येक पव्वे पर फ ोर सेल इन अरुणाचल प्रदेश अंग्रेजी में लिखा हुआ है। पव्वे पर लगे लेबल पर एक्सवीसाईट स्पिरिट एण्ड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड मोहाली पंजाब द्वारा निर्मित होना अंकित है।
मिलीभगत से पहुंची
पंजाब की शराब जिले के खमेरा थाना, सदर और कलिंजरा थाना इलाके को पार करने के बाद सल्लोपाट पहुंची। बावजूद इन थाना इलाकों की पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। इस बीच नाकेबंदी पर भी कहीं रोकटोक नहीं की गई। जानकारों के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी बड़े स्तर पर राजस्थान में प्रतिबंधित शराब की तस्करी हुई थी, जिसमें स्थानीय तस्करों की मदद से शराब तस्करी की गई थी।
अंधेरे में होनी थी सप्लाई
एसआई ने बताया कि उक्त शराब तस्करों की मदद से किसी ट्रक से यहां पहुंची और रात में यह गुजरात तस्करी होने वाली थी। आरोपी चंदू लाल व उसके सहयोगी लाल सिंह व अन्य पूर्व में भी विनोद सिंधी के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर शराब तस्करी करते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सख्ती व बॉर्डर नाकाबन्दी के चलते कुछ दिन शान्त थे, पुन: यही शराब तस्कर फिर से सक्रिय हुए हैं।

Home / Banswara / पंजाब की शराब गुजरात पहुंचाने के लिए तस्करों ने अपनाया राजस्थान का रास्ता, पुलिस ने बोर्डर पर छापा मारकर पकड़ी लाखों की शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो