वर्दी पर दाग: शादीशुदा को झांसा देकर यौन शोषण, एएसआई तत्काल निलंबित
-एसपी से गुहार में एक शिक्षक पर भी इस्तेमाल करने का आरोप
-कुशलगढ़ थाना पुलिस को दिए एफआईआर दर्ज करने का आदेश, डीएसपी को सौंपी जांच
बांसवाड़ा
Published: February 18, 2022 06:59:22 pm
बांसवाड़ा. जिले में गुरुवार को पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जबकि एक विवाहिता ने कुशलगढ़ में कुछ वर्षों पहले तैनात रहे एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण के बाद अब धमकाने का आरोप लगाया। एएसआई द्वारा अपने साथ एक शिक्षक दोस्त से भी यौन शोषण कराना बताया और इनसे खतरे की आशंका जताई। इस पर पुलिस प्रशासन ने कुशलगढ़ थानाधिकारी को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देकर एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस चौंकाने वाले प्रकरण को लेकर खुद पीडि़ता गुरुवार को दोपहर में पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार मीना से मिलीं और हालात बताए। इस दौरान लिखित शिकायत में उसने बताया कि 2011 में उसका पति से विवाद हुआ। किराए के मकान में बढ़ती परेशानियों पर उसने पति से अपना मकान बनाने को लेकर बात की तो वह बिफर गया। फिर झगड़े के बाद उससे मारपीट हुई तो उसने कुशलगढ़ चौकी में परिवाद दिया। इस पर तत्कालीन चौकी प्रभारी एसआई अरविंद पाटीदार ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। फिर मौका मुआयने और पंचनामा बनाने के लिए पाटीदार उसके घर आया और लंबी पूछताछ की। इस बीच, वह चाय बनाकर लाई। बकौल पीडि़ता, अपनी चाय पी ही रही थी कि अचानक चक्कर आने के बाद वह बेसुध हो गई। आरोप है कि उसी दरम्यान पाटीदार ने उसका यौन शोषण किया। आरोप है कि इस घटना के दूसरे दिन वह चौकी गई तो पाटीदार ने यह बात किसी को बताने पर परिवार सहित बर्बाद करने की धमकी दी। इससे वह डर गई। फिर आरोपी ने उस पर पति से अलग होने का दबाव बनाया और उससे शादी कर पत्नी बनाने का आश्वासन दिया। पीडि़ता ने स्वीकार किया कि इससे नजदीकी बढऩे के साथ उसका अपने परिवार से मोहभंग हो गया। बाद में पति भी कुवैत चला गया तो पीछे आरोपी उससे चार साल तक संबंध बनाता रहा। पीडि़ता का आरोप है कि विश्वास में आने पर एएसआई पाटीदार उसे अपने मित्र तृतीय श्रेणी अध्यापक प्रकाश पाटीदार के साथ कार से घूमाने ले गया और होटल में ठहराकर वहां दोनों ने यौन शोषण किया। इसके अपने पास प्रमाण होने का दावा किया कि उसके उपरांत दोनों लगातार उसका यौन शोषण करते रहे। पीडि़ता ने ताजा घटनाक्रम में 10 फरवरी,2022 की रात अनजान युवक को घर भेजकर एएसआई द्वारा बच्चों के सामने धमकी दिलाने और खुद फोन कर ब्लैकमेल करने से खतरा बताया और प्रकरण में कार्रवाई की मांग की।

वर्दी पर दाग: शादीशुदा को झांसा देकर यौन शोषण, एएसआई तत्काल निलंबित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
